8 साल उम्र और 30 से ज्यादा अवॉर्ड, Kaun Banega Crorepati में 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाला बच्चा कौन है?
KBC Juniors: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में विराट अय्यर ने एंट्री ली. विराट ने अपनी नॉलेज से सभी को सरप्राइज कर दिया. विराट ने बेहद शानदार तरीके से गेम खेला और 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए थे.
KBC Juniors: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में 8 साल के बच्चे ने धमाल मचा दिया. उन्होंने अपने टैलेंट से सभी को चौंका दिया था. होस्ट अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. इस बच्चे का नाम है विराट अय्यर. विराट ने शो में इतना अच्छा गेम खेला कि वो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए थे. हालांकि, उन्होंने इस सवाल का गलत जवाब दिया और वो केवल 3 लाख 20 हजार ही घर ले जा सके.
कौन हैं विराट अय्यर?
विराट भिलाई, छत्तीसगढ़ से हैं. विराट 8 साल के हैं और तीसरा क्लास में पढ़ते हैं. शो में एक वीडियो भी चलाया गया था, जिसमें उनके टीचर्स ने बताया कि विराट को गूगल बॉय के नाम से जाना जाता है. वीडियो में उनकी मां ने बताया कि विराट की याददाश्त बहुत अच्छी है.
9 भाषाओं में गाते हैं विराट अय्यर
विराट म्यूजिक और चेस में भी अमेजिंग हैं. विराट ने 1 मिनट में चेकमेट कर लिया है. विराट बड़े होकर चेस में ग्रैंड मास्टर बनना चाहते हैं.
विराट को मिले हैं इतने अवॉर्ड
विराट 9 अलग-अलग भाषाओं में गाना गाते हैं. उन्होंने अभी तक तकरीबन 30 अवॉर्ड जीते हैं. विराट की मां ने बताया कि उन्हें 2020 में ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी पुरुस्कार मिला है. वो दुनियाभर के 100 टैलेंटेड बच्चों में से एक हैं.
विराट ने बेहद ही शानदार तरीके से सुपर संदूक खेला था. उन्होंने 7 सवालों के सही जवाब देकर 70 हजार रुपये जीते थे.
ये था एक करोड़ का सवाल
एक करोड़ के सवाल की बात करें तो विराट से पूछा गया- पीरियोडिक टेबल में परमाणु संख्या 96 और 109 वाले दो तत्वों के नाम के नामकरण में क्या यूनिक है?
ऑप्शन थे- A- नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम पर
B- महिला वैज्ञानिकों के नाम पर
C- भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पर
D- उनके कोई नाम नहीं हैं
वो इस सवाल का जवाब देते हैं ऑप्शन A.नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम पर, लेकिन सही जवाब था B. महिला वैज्ञानिकों के नाम पर.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply