बर्थडे के मौके पर KBC के मेकर्स देेंगे अभिताभ बच्चन को स्पेशल सरप्राइज
इस वीडियो में नैनीताल के शेरवुड कॉलेज के छात्र और शिक्षक अमिताभ का सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं.
![बर्थडे के मौके पर KBC के मेकर्स देेंगे अभिताभ बच्चन को स्पेशल सरप्राइज Kbc Makers Plan Special Surprise For Amitabhs Birthday बर्थडे के मौके पर KBC के मेकर्स देेंगे अभिताभ बच्चन को स्पेशल सरप्राइज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/09210103/amitabh1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के मेकर्स ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 75वें बर्थडे के मौके पर खास सरप्राइज देने का प्लान बनाया है. KBC की टीम की ओर से एक वीडियो जारी करते हुए इस प्लान के बारे में जानकारी दी गई है.
इस वीडियो में नैनीताल के शेरवुड कॉलेज के छात्र और शिक्षक अमिताभ का सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज को अमिताभ के बड़े-बड़े पोस्टरों से सजाया गया था और छात्रों तथा शिक्षकों ने उनक बर्थडे के लिए स्पेशल गाना भी गाया है. इस सेलिब्रेशन के दौरान बच्चन के प्रिय गिटारवादक निलाद्री कुमार ने अपने गिटार पर बर्थ-डे की धुन भी बजाई.
'पीकू' में दमदार भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और गिटारवादक के प्यार और स्नेह को देखकर भावुक हो गये. बता दें कि यह खास वीडियो अमिताभ के बर्थडे के दिन 11 अक्टूबर को शो में टेलीकास्ट किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)