KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट से Amitabh Bachchan ने शेयर की पहली तस्वीरें, जल्द होगा शो का आगाज
Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन के लॉन्गेस्ट रनिंग शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन का ऐलान हो गया है. इस बीच बिग बी ने शो के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
![KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट से Amitabh Bachchan ने शेयर की पहली तस्वीरें, जल्द होगा शो का आगाज KBC Season 16 Amitabh Bachchan Shares Picture From Kaun Banega Crorepati Set Registration Begins From-26 April KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट से Amitabh Bachchan ने शेयर की पहली तस्वीरें, जल्द होगा शो का आगाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/f99f23cd97ad8855b251f26e238cd0b21713944714850895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 16: सोनी टीवी का रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति लंबे समय से दर्शकों का मनोरजंन कर रहा है. शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. अब तक 'केबीसी' से 15 सीजन आ चुके हैं. वहीं हर साल की तरह इस बार दर्शकों के इसके अगले सीजन का इंतजार है जो जल्द ही आना वाला है. मेकर्स ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन का हाल ही में ऐलान किया था. वहीं अब बिग बी ने शो के सेट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
26 अप्रैल से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन
मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर हाल ही में केबीसी 16 का ऐलान किया था. इसके साथ ही बताया गया था कि शो के लिए 26 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. इस खबर से शो के फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए थे.
View this post on Instagram
सेट से बिग बी ने शेयर की पहली तस्वीरें
इस बीच अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर सेट से कुछ तस्वीरें शेयर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. बिग बी ने अपने ब्लॉग पहली तस्वीर में बिग बी कैजुअल आउटफिट पहने अपनी कार से उतरते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बिग बी काफी कूल लग रहे हैं.
वहीं अगली तस्वीर में महानायक फॉर्मल ब्लैक सूट में नजर आए हैं. इस दौरान वो केबीसी के सेट पर एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अगली तस्वीर में बिग बी अपने फैंस से हाथ जोड़ कर उन्हें ग्रीट करते नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है - निकले थे काम पर अपनी गाड़ी से, रूप स्वरूप हुआ लोगों की जिम्मेदारी से. खेल होने जा रहा है नए सीजन का, स्नेह, प्यार बना रहे अपने परिवार का. बिग बी ने आगे बताया है कि उनका नॉन स्टॉप शेड्यूल 9 बजे से शुरू होता है और बिना ब्रेक के 5 बजे तक काम चलता है. इसके बाद वो दोपहर का खाना खाते है.
कब टीवी पर आएगा 'केबीसी 16'
बता दें कि 26 अप्रैल को रात 9 बजे से कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. इसके बाद कंटेस्टेंट्स सेलेक्ट होने पर शो को टेलीकास्ट किया जाएगा. हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि केबीसी 16 कब से शुरू हो रहा है?
यह भी पढ़ें: आरती सिंह शादी के बाद कहां मनाएंगी अपना हनीमून? एक्ट्रेस ने बताया प्लान, बोलीं- 'मैं अपने नए घर....'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)