KBC 9 का आखिरी एपिसोड आज होगा टेलीकास्ट, भावुक हुए अमिताभ बच्चन
यह शो अगस्त 2017 के अंत में ऑनएयर हुआ था. यह शो शुरुआत से ही टीआरपी रेटिंग्स में पहले पायदान पर बना हुआ है. इस सीजन में कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ रुपये जीतने में कामयाब नहीं हो पाया.
![KBC 9 का आखिरी एपिसोड आज होगा टेलीकास्ट, भावुक हुए अमिताभ बच्चन Kbc Session 9 To Goes Offair Today Amitabh Bacchan Gets Emotional KBC 9 का आखिरी एपिसोड आज होगा टेलीकास्ट, भावुक हुए अमिताभ बच्चन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/23161928/amitabh2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 9 का आज आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट होगा. इस शो के ऑफएयर होने पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और ट्वीट कर उन्होंने केबीसी की टीम का शुक्रिया भी अदा किया.
अमिताभ बच्चन ने अपनी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ''कौन बनेगा करोड़पति' शो के साथ करीबी बनी रहती है. एक बार फिर इन सभी लोगों के दूर होने पर उनकी अनुपस्थिति बनी रहेगी.''
T 2588 - And KBC draws to a close .. !! Penultimate day and the absence of all those connected to be away .. a sadness ! pic.twitter.com/Q7tCdg8fd1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 22, 2017
बता दें कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 9' की टीम को कड़ी मेहनत और लगन के लिए शुक्रिया कहा है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ''केबीसी अब अपने समापन की ओर है... और अब इसके समापन के संकेत पूर्ण रूप से नजर आने लगे हैं... यह बेहद जटिल शो कभी ऐसा नहीं बन पाता अगर शो की सभी टीम के करीब 450 कर्मचारियों ने दिन-रात कड़ी मेहनत नहीं की होती....आपके धैर्य के लिए शुक्रिया टीम केबीसी.’’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शो अगस्त 2017 के अंत में ऑनएयर हुआ था. यह शो शुरुआत से ही टीआरपी रेटिंग्स में पहले पायदान पर बना हुआ है. इस सीजन में कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ रुपये जीतने में कामयाब नहीं हो पाया. हालांकि, झारखंड की रहने वाली अनीता 1 करोड़ रुपये की जीतकर इस सीजन की पहली करोड़पति बनीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)