Ketki Dave Husband Rasik Dave Death: टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के मलखान उर्फ दीपेश भान (Deepesh Bhan) के बाद अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) के पति व एक्टर रसिक दवे (Rasik Dave) का निधन हो गया है. 29 जुलाई 2022 की रात करीब 8 बजे 65 साल की उम्र में रसिक ने आखिरी सांस ली.


‘महाभारत’ के कैरेक्टर ‘नंदा’ के लिए मशहूर रसिक का निधन किडनी फेलर की वजह से हुआ. वह पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे. एक्टर किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनकी किडनी लगातार खराब होती रही और पिछला एक महीना उनके व उनके परिवार के लिए काफी दर्दनाक रहा. आज यानी 30 जुलाई 2022 को उनका अंतिम संस्कार होगा.


केतकी ने टीवी एक्टर रसिक से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी रिद्धि दवे है. रसिक ने कई गुजराती फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रसिक ने अपने करियर की शुरुआत '82' में एक गुज्जू फिल्म 'पुत्र वधू' से की और गुजराती व हिंदी दोनों माध्यमों में काम किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मासूम’ बॉलीवुड में कदम रखा था. केतकी और रसिक ने 2006 में 'नच बलिए' में भी भाग लिया था. सालों बाद इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद रसिक ने टीवी सीरियल ‘संस्कार: धरोहर अपनों की’ से इंडस्ट्री में कमबैक किया था. वह ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही’ सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. रसिक और केतकी दवे एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे.






वहीं, केतकी दवे की बात करें तो वह कई हिंदी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह गुजराती फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा रही हैं. उनकी मां सरिता जोशी एक एक्ट्रेस हैं और उनके दिवंगत पिता प्रवीण जोशी भी एक थिएटर निर्देशक थे. उनकी एक छोटी बहन पूरबी जोशी हैं, जो एक अभिनेत्री और एक एंकर भी हैं.


यह भी पढ़ें


Hyderabad Rape Case पर बोलीं सुमोना चक्रवर्ती, 'अब इससे मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची है’


Viral Video: खतरों से खेलती नज़र आईं Sambhavna Seth, गले में अजगर लिए दिखीं एक्ट्रेस