कुछ दिन पहले एक्ट्रेस चाहत खन्ना और मीका सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आईं थी. इस लॉकडाउन के बीच दोनों स्टार्स साथ में वक्त बिताते नजर आ रहे थे. तस्वीरें सामने आने के बाद से ही दोनों की नजदीकियों की खबरें लगातार सामने आ रही थी. लेकिन अब एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर ये दोनों स्टार्स साथ में वक्त क्यों बिता रहे हैं.


एक्ट्रेस ने कहा कि ये सब दरअसल एक प्रमोशन का हिस्सा था. चाहत ने बताया, ''लोगों ने मेरा दिमाग खा लिया है. लोग मुझे कह रहे हैं कि उसे डेट मत करो, हमारा दिल तोड़ दिया. इतना नहीं कुछ फैंस का मानना है कि हम साथ में अच्छे लगते हैं. लेकिन आज मैं अपने दोस्तों के साथ इस पर बस हंस रही हूं.''





उन्होंने कहा, ''हमने घर में ही शूट किया. हम दोनों का घर एक दूसरे के काफी करीब है इसलिए मैं उनके घर गई थी. हम दोनों ने मिलकर फोन पर शूट है. लोगों को नहीं पता था कि मैं गाना प्रमोट कर रही थी. उन्हें लगा हम डेट कर रहे हैं. सारा प्रमोशन इसी को लेकर था कि लोगों के दिमाग में सवाल आए.''





आपको बता दें कि इन दोनों कई तस्वीरें सामने आईं थी जिनमें से कई तस्वीरों में दोंनों एक दूसरे के काफी नजदीक नजर आ रहे थे. इतना नहीं इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों एक दूसरे को डेट पर और डिनर पर ले जाने की बातें भी करते दिख रहे थे. दोनों के इस अंदाज से फैंस को लगा कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.