Khatron Ke Khiladi 10 में हुआ शो का पहला एलिमिनेशन, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी हुईं बाहर?
मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने 300 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. बीते दिनों वह सलमान खान के शो में हिस्सा लेने की अटकलों की वजह से खबरों में थीं.
![Khatron Ke Khiladi 10 में हुआ शो का पहला एलिमिनेशन, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी हुईं बाहर? Khatron Ke Khiladi 10 FIRST EVICTION- Bhojpuri Star Rani Chatterjee ELIMINATED Khatron Ke Khiladi 10 में हुआ शो का पहला एलिमिनेशन, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी हुईं बाहर?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/12100319/rani-chatarejee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' को इन दिनों बुल्गारिया में शूट किया जा रहा है. इस शो को बीते सीजन की ही तरह मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन में करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान, अमृता खानविलकर, करण पटेल, धर्मेश येलैंडे, आरजे मलिश्का, बलराज सयाल और भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी सहित कई सेलेब्स शामिल हो रहे हैं. स्टंट-आधारित रिएलिटी शो को कलर्स चैनल पर 'बिग बॉस 13' के बाद ऑन-एयर किए जाने की उम्मीद है.
हम आपको हमेशा से इस शो से जुड़ी खबरों के बारे में बताते आए हैं. शो से जुड़ी हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि इस सीजन का पहला एविक्सन हो गया है.
View this post on InstagramChange is good??? Give your comments below? #newprofile #photoshoot #postershoot #movies
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट में बताया गया है कि भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी 'खतरों के खिलाड़ी 10' से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं.
स्पॉटबॉयE की खबरों की मानें तो सेट से एक सोर्स ने बताया कि रानी चटर्जी शो से बाहर हो गई हैं.
रानी, जिन्होंने 300 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. बीते दिनों रानी भी सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' का हिस्सा लेने के अटकलों की वजह से खबरों में बनी हुई थीं. अभिनेत्री जल्द ही शो 'खतरा खतरा खतरा' के एक एपिसोड में भी दिखाई देंगी, जैसा कि रानी और भारती सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी से इसका पता चला है.
रानी चटर्जी इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर बुल्गारिया से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. एक फोटो में वह करिश्मा तन्ना और आरजे मलिष्का के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
शो से जुड़े अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)