अक्षरा सिंह-पवन सिंह विवाद में रानी चटर्जी का नाम घसीटे जानें पर भड़कीं अभिनेत्री, दिया ये बयान
रानी चटर्जी हाल ही में खतरों के खिलाड़ी-10 में हिस्सा लेने विदेश गईं थी, इस शो से बाहर होने वाली वह पहली कंटेस्टेंट हैं.
टीवी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमा चुकी हैं, मगर इन दिनों उनकी
पर्सनल और प्रोफोशनल लाइफ काफी विवादों के घेरे में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षरा ने मशहूर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अभिनेत्री ने पुलिस से अपनी शिकायत में पवन पर इल्जाम लगाए हैं कि वह उनके अश्वलील तस्वीरें पोस्ट करने से लेकर अपने फैंस और सहयोगियों के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अश्लील टिप्पणियां कराते हैं.
अब एक और भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी, जो रोहित शेट्टी के स्टंट पर आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आएंगी, ने पूरे विवाद में अपना नाम खींचे जाने के बदले में अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
5 मिनट लंबे वीडियो को शेयर करते हुए रानी ने कहा, "मेरे सभी हेटर्स के लिए, मैं इस वीडियो को सभी तथाकथित फैंस को चेतावनी देने के लिए पोस्ट कर रही रही हूं, अगर आपने बिना किसी तरह की सच्चाई जाने किसी भी मामले में फिर से मेरा नाम लिया तो मैं निश्चित रूप से आप सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी. कृपया मेरे नाम का जिक्र करना बंद करें जब आपको यह भी नहीं पता कि मैं अपने जिंदगी में किस मोड़ से गुजरी हूं.''
वीडियो में रानी उन मीडिया हाउस और यूट्यूब चैनलों से सवाल करती हुई नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि बिना सच्चाई जाने उनका नाम किसी भी कंट्रोवर्सी में नहीं घसीटें. रानी गलत तरह से रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया संस्थानों पर अक्षरा सिंह और पवन सिंह की कंट्रोवर्सी में उनका नाम लिए जाने पर खफा नजर आईं.
अभिनेत्री ने खुलासा किया कि जब वह विदेश में शो के लिए शूटिंग कर रही थीं, तब बहुत से यूट्यूब चैनलों पर इस मामले में उनका भी नाम लिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि यदि आपको सच्चाई नहीं मालूम है तो कृपया इस तरह की रिपोर्टिंग नहीं करें.
रानी ने कहा "अगर मैं कुछ अभिनेता के पावर की वजह से बेरोजगार हूं तो मैं पिछले 16 सालों से इस उद्योग में कैसे जीवित रह सकती थी और 300 से अधिक फिल्में कैसे पूरी कर सकती थी?"
देखें वीडियो