बुल्गारिया में शुरू हुई 'खतरों के खिलाड़ी-10' की शूटिंग, सेट से सामने आई बेहद खास तस्वीरें और वीडियो
'खतरों के खिलाड़ी' के दसवें सीजन की शूटिंग बुल्गारिया में शुरू हो चुकी है. यहां से कंटेस्टेंट स्टार्स की काफी सारी तस्वीरें सामने आई हैं.
टीवी के सबसे लोकप्रिय रिलयलिटी शोज में शुमार 'खतरों के खिलाड़ी' का दसवां सीजन बहुत जल्द शुरू होने वाला है. पिछले हफ्ते ही इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट बुल्गारिया पहुंचे है, जहां पर इस सीजन की शूटिंग होनी है. यहां से अब इस स्टार्स की काफी सारी मस्ती करते तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखने के बाद साफ है कि इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
शो के दसवें सीजन में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, बलराज सयाल, अदा खान, रानी चटर्जी, आरजे मलिश्का और अमृता खानविलकर समेत कई नामी स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देने वाले हैं. कंटेस्टेंट के नाम से साफ है कि इस बार का शो काफी जबरदस्त होने वाला है.
'गंदी बात' से हंगामा मचा चुकी ये हद से ज्यादा बोल्ड अभिनेत्री अब फिर से अल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज में करने जा रही वापसी...
वहीं सामने आई तस्वीरों की बात करें तो इन्हें देखने के बाद साफ है कि शो की शूटिंग के दौरान सभी सितारे काफी मस्ती भी कर रहे हैं. शो को हर बार की तरह फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ही होस्ट करने वाले हैं.
इस अभिनेत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत.... अस्पताल से सामने आई ऐसी तस्वीर...
खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट्स को कुछ डेयरिंग चैलेंज दिए जाते है. जैसे ही कंटेस्टेंट्स इन टास्क को पूरा कर लेते है, उन्हें डेयरिंग चैलेंज का अगला पड़ाव पार करना होता है. बताया जा रहा है कि इस शो को 18 जनवरी, 2020 में लॉन्च किया जाएगा. अमूनन इस शो को बिग बॉस के बाद ही लॉन्च किया जाता है और इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा.
इस बॉलीवुड अभिनेता ने की थी दिसंबर में रचाई थी दूसरी शादी... और अब आई ऐसी खबर...
टीआरपी की बात करें तो खतरों के खिलाड़ी टीआरपी लिस्ट में हमेशा से ही धमाल मचाता है. माना जा रहा है कि इस बार भी इस शो को रिकॉर्ड तोड़ रेटिंग्स मिलने वाले है क्योंकि इस बार टीवी जगत के कई नामी गिरामी कलाकार इस शो में हिस्सा ले रहे है.