Khatron Ke Khiladi 12 Elimination: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट रिएलिटी शो हर हफ्ते मुश्किल होता जा रहा है. कंटेस्टेंट को स्टंट करने में बहुत मुश्किल हो रही है. कभी उन्हें जानवरों का सामना करना पड़ रहा है तो कभी करंट के झटके सहने पड़ रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी का बीता हफ्ता अत्याचारी वीक था.इस हफ्ते में रोहित शेट्टी ने बहुत मुश्किल स्टंट करवाए. जिस पूरा नहीं पर पाने की वजह से एक कंटेस्टेंट को शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा. रविवार को एलिमिनेशन स्टंट हुआ था जिसमें अनेरी वजानी (Aneri Vajani), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मिस्टर फैजू (Mr. Faisu) को परफॉर्म करना था. टास्क ना पूरा कर पाने की वजह से अनुपमा फेम अनेरी वजानी को शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा.


एलिमिनेशन स्टंट को पूरा करने के लिए 8 मिनट का समय दिया गया था. इस टास्क में कंटेस्टेंट को एक गोल बॉक्स में लेटना था. उनके चारो तरफ कीड़े और सांप थे और उसमें एक कोड था. 






अनेरी हुई शो से बाहर
एलिमिनेशन स्टंट करने के लिए सबसे पहले मिस्टर फैजू गए. उसके बाद शिवांगी और लास्ट में अनेरी गईं. इस टास्क को सबसे जल्दी शिवांगी ने पूरा किया. उसके बाद मिस्टर फैजू वहीं अनेरी इस स्टंट को 8 मिनट में पूरा नहीं कर पाईं. जिसकी वजह से वह शो से बाहर हो गईं.


रोहित शेट्टी ने की तारीफ
खतरों के खिलाड़ी 12 में अनेरी ने अभी तक सभी टास्क अच्छे से किए थे. जिसकी वजह से आखिरी में रोहित शेट्टी ने उनकी तारीफ की और उन्हें बहुत टफ बताया.


ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय से कोल्ड वॉर पर Sushmita Sen ने तोड़ी चुप्पी, करण जौहर के सामने दिया था बड़ा बयान


जब Shah Rukh Khan के बालों में हेमा मालिनी को करना पड़ा कंघा, एक्टर ने खुद किया था ये खुलासा