Aneri Vajani On Relationship With Mishkat Varma: ‘अनुपमा’ और ‘बेहद’ जैसे हिट सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) एक प्राइवेट पर्सन हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं. हालांकि, समय-समय पर उनकी डेटिंग की खबरें हेडलाइंस में अपनी जगह बनाने में हमेशा कामयाब रही हैं. अक्सर अनेरी वजानी का नाम उनके को-स्टार व दोस्त मिश्कत वर्मा (Mishkat Varma) के साथ जोड़ा जाता रहा है. अब एक्ट्रेस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और स्वीकार किया है कि, वह प्यार में हैं.


प्यार में हैं अनेरी वजानी


अनेरी वजानी ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ बातचीत में खुले तौर पर एक्सेप्ट किया है कि, वह प्यार में हैं, लेकिन वह अपने रिश्ते तब तक ऑफिशियल नहीं करेंगी, जब तक सही समय नहीं आ जाता है. एक्ट्रेस ने कहा, “हां मैं प्यार में हूं, लेकिन मैं इसे दुनिया को बताने के लिए थोड़ा समय चाहती हूं. मैं सभी को बताने के लिए उत्सुक हूं, लेकिन अभी मैं ऐसा महसूस नहीं करती हूं. अभी के लिए प्यार में होना सबसे खूबसूरत एहसास है.”


अनेरी वजानी और मिश्कत वर्मा का रिलेशनशिप


अगर आप सोच रहे होंगे कि, अनेरी वजानी अपने को-स्टार मिश्कत वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने मिश्कत के साथ अपने अफेयर की खबरों को खारिज कर दिया है और उन्हें महज एक दोस्त बताया है. एक्ट्रेस ने कहा, “मिश्कत और मेरे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. हम बतौर कपल अच्छे नहीं हैं. हमारा लाइफ में कुछ नहीं हो सकता है. हम दो अलग-अलग इंसान हैं. वह मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे, लेकिन ये एक-दूसरे के लिए एक तरह का सम्मान है. हम बहुत हंसते हैं, इसलिए हमें एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद है. मुझे समझ नहीं आता है कि, लोग हमें क्यों एक-दूसरे से जोड़ते हैं.”


अनेरी वजानी और मिश्कत वर्मा का सीरियल


बता दें, अनेरी वजानी और मिश्कत वर्मा ने एक-दूसरे के साथ सीरियल 'निशा और उसके कजिंस' में दिखाई दिए थे और तभी से उनके डेटिंग की खबरें थीं. फिलहाल, अनेरी वजानी इन दिनों स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) में दिखाई दे रही हैं.


यह भी पढ़ें


Karan Kundrra ने तेजस्वी प्रकाश को बताया ‘सबसे अच्छी बहू’, बोले- 'वो मेरे परिवार को हाईजैक कर रही हैं'


ललित मोदी स्टाइल में एक फैन ने Urfi Javed के साथ रिलेशनशिप किया कंफर्म! इंटरनेट सेंसेशन ने इस तरह किया रिएक्ट