Khatron Ke Khiladi 12: टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो लगातार सुर्खियों में है और कंटेस्टेंट सीजन की ट्रॉफी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शो में कई टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने बतौर कंटेस्टेंट्स एंट्री मारी थी, जिनमें से कुछ लोग एविक्ट भी हो चुके हैं. हाल ही में, मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक चेतना पांडे (Chetna Pande) को पानी में स्टंट पूरा ना करने की वजह से एविक्ट कर दिया गया. एक्ट्रेस के एविक्शन से उनके फैंस काफी दुखी हैं. वहीं, रुबीना दिलैक को भी एलिमिनेशन में डाला गया था, लेकिन वह बच गईं.


सोशल मीडिया पर काफी समय से कलर्स टीवी पर आरोप लगाया जा रहा है कि, चैनल रुबीना दिलैक को जानबूझकर बचा रहा है. हाल ही में, ‘पिंकविला’ संग बातचीत में जब चेतना पांडे से इस बारे में उनकी राय पूछी गई तब एक्ट्रेस ने रुबीना का साथ दिया और बताया कि, उन्हें एलिमिनेट करना सही नहीं है. चेतना पांडे ने कहा, “लोग तरह-तरह की बातें करते हैं, लेकिन एक बात मुझे पता है कि रुबीना बहुत सख्त लड़की हैं.”


रुबीना दिलैक के एलिमिनेशन पर बोलीं चेतना पांडे


चेतना पांडे ने आगे कहा, “वह कभी भी उस एलिमिनेशन में रहने के लायक नहीं थी. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वह अस्पताल में थीं, फिर भी वह उस स्टंट के लिए आईं और अपनी टीम के लिए गेम खेला. मेरे हिसाब से उन्हें एलिमिनेशन में डालना सही फैसला नहीं था. उन्होंने बहुत सही तरीके से गेम खेला. स्टंट करने से पहले हमने इस बारे में बातचीत भी की थी. वह तैरना जानती थीं और उन्होंने इसे बहुत अच्छे से किया. मैंने अभी तक टेलीविजन पर स्टंट नहीं देखा है, लेकिन मैंने अपनी आंखों के सामने देखा कि, उन्होंने अच्छे से गेम खेला और 10 फ्लेग खोल दिए. मैंने भी वही स्टंट किया, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे तैरना नहीं आता था और मैं स्टंट पूरा नहीं कर पाई.”


रुबीना दिलैक को जानबूझकर बचाने पर चेतना पांडे का रिएक्शन


रुबीना दिलैक को लेकर चल रही अफवाहों पर चेतना पांडे ने कहा, “मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि, रुबीना का स्टंट मेरे सामने हुआ है और उन्होंने अच्छा किया था. उन्होंने जीत हासिल की और वह बहुत सख्त लड़की हैं. मैं उनको शुभकामनाएं देती हूं. इसलिए, इस तरह की बातें जो मैं सुन रही हूं, लोग सुन रहे हैं, सिर्फ बेसलेस हैं, क्योंकि वह मेहनत कर रही हैं जो उनके जीत से साफ दिखाई देता है.”


यह भी पढ़ें


संजय लीला भंसाली के साथ काम करने पर Shiny Doshi का खुलासा, कहा- ये मेरे लिए शर्मनाक था...


Jhalak Dikhhla Jaa 10: गशमीर महाजनी ने नोरा फतेही और अमृता ने माधुरी दीक्षित संग लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें वीडियो