Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी' से अपने एलिमिनेशन पर अब Erika Packard ने खोला मुंह, कही ये बात
Erika Packard Elimination: एरिका यह मानती हैं कि वह टेलिविजन इंड्स्ट्री से नहीं हैं इसलिए उन्हें यहां थोड़ी परेशानी हुई.
Khatron Ke Khiladi 12: टीवी रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का सीजन 12वां दर्शकों को पसंद आ रहा है. शो में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं. कलर्स टीवी पर प्रसारित इस शो में कंटेस्टेंट को खतरों का सामना करना पड़ता है. निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इसे होस्ट कर रहे हैं. शो में पहला एलिमिनेशन राउंड (Erika Packard Elimination) भी हो चुका है, इसमें कंटेस्टेंट एरिका पैकर्ड (Erika Packard) को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. अब एरिका ने अपने एलिमिनेशन पर मीडिया से बात की है.
खतरों के खिलाड़ी एक स्टंट-आधारित रियलिटी शो है. शो में, टेलीविजन और सोशल मीडिया हस्तियां साउथ अफ्रीका के केप टाउन इसकी शूटिंग कर रहे हैं. शो के फॉर्मेट के अनुसार हर हफ्ते एक प्रतियोगी को बेदखल कर दिया जाता है. खासतौर पर उन्हें जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है.
इस बीच, शो से बेदखल होने वाली पहली एरिका ने अपने एलिमिनेशन के बारे में खुलकर बात की. शो में अपने अनुभव के बारे में बोलते हुए एरिका ने कहा, “इस तरह एक रियलिटी शो में होना मेरे लिए अपने आप में एक बहुत बड़ा डर था, और अब मेरा डर दूर हो गया है.
View this post on Instagram
स्टंट के बारे में बात करूं तो शो में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. एलिमिनेशन स्टंट के दौरान मैं थोड़ा घबरा गई और इसलिए चाबी नहीं लगा सकी. यह मेरे लिए बहुत अच्छी सीख रही है, और मैं हमेशा उन यादों को संजो कर रखूंगी जो मैंने यहां बनाई हैं. जो सबक मैंने जीवन भर सीखा है, उन्हें याद रखूंगी. हालांकि शो से बाहर होना मुझे बहुत दुखी करता है. लेकन जो भी था मेरे शो करने के अनुभव पर खरा नहीं उतरा."
View this post on Instagram
DNA को दिये अपने इंटरव्यू में एरिका ने शो से बाहर होने दुख जाहिर किया. वह बाकि कंटेस्टेंट के कॉन्टेक्ट में रहने की बात करती हैं. मॉडल ने कहा कि वह पहली बार एक टेलीविजन शो कर रही थी, इस शो में काफी मंझे उड़े लोगों के साथ कॉम्पटिशन करना था.
एरिका यह मानती हैं कि वह टेलिविजन इंड्स्ट्री से नहीं हैं इसलिए उन्हें यहां थोड़ी परेशानी हुई. हालांकि उन्होंने सभी कंटेस्टेंट की तारीफ की और उन्हें मिलनसार बताया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कहा कि वह सभी के संपर्क में रहने वाली हैं. बता दें कि एरिका बॉलीवुड फिल्मों में आने वाले विलेन गोविंद पकार्ड (Gavin Packard) की बेटी हैं.