Khatron Ke Khiladi 12 Latest Promo: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) में जाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. यहां कंटेस्टेंट्स को ऐसे-ऐसे स्टंट्स करने पड़ते हैं, जिसे देखकर दर्शक भी हिल जाते हैं. अन्य सीजन की तरह इसका नया सीजन भी काफी धमाकेदार है. सभी कंटेस्टेंट्स टास्क को साहस के साथ पूरा कर रहे हैं. कीड़े मकोड़ों से लेकर रस्सी पर चलने तक, सभी खिलाड़ी जी जान लगाकर स्टंट कर रहे हैं, जो सभी को पसंद भी आ रहा है. जल्द ही शो में ‘इंटेंस वीकेंड’ शुरू हो रहा है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी अपने स्टाइल में स्टंट करने के लिए तैयार हैं.


कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स की आंखों में शो को जीतने का जुनून देखा जा सकता है. शो के सभी खिलाड़ी साउथ फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाच नाच’ पर डांस कर रहे हैं. इसके साथ बीच-बीच में खिलाड़ियों के स्टंट वाले क्लिप्स भी दिखाए जाते हैं. लेटेस्ट प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, “खिलाड़ी अपने स्टाइल में हर खतरों को पार करने के लिए हैं तैयार.” इसके साथ ही बताया है कि, जल्द ही ‘इंटेंस वीकेंड’ शुरू होने वाला है.






यह भी पढ़ें- 'झलक दिखला जा 10' में नजर आएंगी Shilpa Shinde! डांस मूव्स से मचाएंगी धमाल


शो की शूटिंग हमेशा की तरह साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हुई थी. सारी शूटिंग हो चुकी है और सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने घर लौट आए हैं. शो में कई सितारे एविक्ट हो चुके हैं और अभी शो में तुषार कालिया (Tushar Kalia), निशांत भट्ट, जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), फैसल शेख (Faisal Shaikh), मोहित मलिक, चेतना पांडे, प्रतीक सहजपाल, श्रीति झा, कनिका मान, रुबीना दिलैक, मोहित मलिक और रोहित अदातिया नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो, टॉप 3 में तुषार कालिया, मोहित मलिक और फैसल शेख ने जगह बनाई है. इन तीनों में से ही कोई एक ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की ट्रॉफी हासिल करेगा.


यह भी पढ़ें- Pavitra Punia ने Eijaz Khan के साथ लेट नाइट मस्ती करते हुए शेयर किया वीडियो, बिग बॉस में बनी थी जोड़ी