Khatron Ke Khiladi 12 की Erica Packard ने कराया फोटोशूट, Ranveer Singh पर कह डाली ये बात
Erica Packard On Ranveer Singh: 'खतरों के खिलाड़ी 12' फेम एरिका पैकर्ड ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, साथ ही रणवीर सिंह को लेकर कमेंट भी किया है.
![Khatron Ke Khiladi 12 की Erica Packard ने कराया फोटोशूट, Ranveer Singh पर कह डाली ये बात Khatron Ke Khiladi 12 Erica Packard photoshoot commenting Ranveer Singh Khatron Ke Khiladi 12 की Erica Packard ने कराया फोटोशूट, Ranveer Singh पर कह डाली ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/4fbd104fb06c880f8663eaac559640191662283723423322_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Erica Packard On Ranveer Singh Latest Photoshoot: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने जब से फोटोशूट कराया है, इंडस्ट्री में तहलका मच गया है. रणवीर सिंह के फोटोशूट (Ranveer Singh) को लेकर जहां आलोचना करने वालों की कमी नहीं है, वहीं फिल्म से टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों को मानो अपनी बोल्डनेस दिखाने की हिम्मत मिल गई है. रणवीर के बाद कई स्टार्स ने अपने फोटोशूट को तस्वीरें शेयर कीं, जो इससे पहले उन्होंने समाज की आलोचनाओं के डर से नहीं किया था.
एरिका पैकर्ड का टॉपलेस फोटोशूट
हाल ही में, एक्ट्रेस एरिका पैकर्ड (Erica Packard) ने भी फोटोशूट कराया है. एरिका ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह दिखाई दे रही हैं. एरिका ने डेनिम जींस के साथ अपना बैक फ्लॉन्ट किया है. उन्होंने अपने लुक आईलाइनर और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है. साथ ही अपने बालों को खुला छोड़ दिया है. नो डाउट वह अपने इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
रणवीर सिंह पर कह दी ये बात
इस फोटो को शेयर करते हुए एरिका पैकर्ड ने रणवीर सिंह को कंपनी देने की बात कही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यहां रणवीर को कंपनी दे रही हूं.” एरिका की इन तस्वीरों पर जहां सेलिब्रिटीज कमेंट करके उनकी तारीफ भी कर रहे हैं, वहीं फैंस भी उनके फोटोशूट को देखकर हैरान हो रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Karan Mehra के आरोपों पर Nisha Rawal का रिएक्शन आया सामने, एक्ट्रेस पर लगाए थे मुंह बोले भाई से अफेयर के आरोप
विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी हैं एरिका पैकर्ड
एरिका पैकर्ड बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता गैविन पैकर्ड (Gavin Packard) की बेटी हैं. गैविन ने विलेन के रूप में कई फिल्मों में काम किया है और अपनी पहचान बनाई है. हालांकि, साल 2012 में उनका निधन हो गया था. गैविन की दो बेटियां हैं, जिनका नाम एरिका और कैमिली है. कैमिली लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन एरिका आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)