Khatron Ke Khiladi 12 First Elimination: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का आगाज हो चुका है. खतरों के खिलाड़ी का ये सीजन शानदार होने वाला है. ऑडियन्स को इस सीजन में कई मजेदार पर्सनालिटी देखने को मिलेंगे जो स्टंट करने के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आएंगे. खतरों के खिलाड़ी 12 का प्रीमियर 2 जुलाई को हो चुका है और शो का पहला एलिमिनेशन भी हो गया है. पहले हफ्ते ही सुपरमॉडल एरिका पैकर्ड (Erika Packard) का एलिमिनेशन हो गया है. एरिका को पहले हफ्ते ही शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा. एलिमिनेशन राउंड में एरिका को जन्नत जुबैर और अनेरी वजानी से सामना करना था.
एरिका ने पहला स्टंट निशांत भट के साथ किया था. निशांत ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ ये टास्क जीत लिया था और एरिका को फियर फंदा मिल गया था. उसके बाद एरिका ने मोहित मलिक और तुषार के साथ एक स्टंट किया. जिसे वह पूरा नहीं कर पाईं और उन्हें एलिमिनेशन स्टंट में जाना पड़ा.
नहीं पूरा कर पाईं स्टंट
एलिमिनेशन टास्क एरिका, जन्नत और अनेरी के बीच हुआ था.जिसे एरिका पूरा नहीं कर पाईं. इस टास्क में पानी में बैठकर अपने शरीर पर बंधी जंजीर को खोलना था. जिसकी चाबी पानी में थी. उस पानी में कई सारे सांप भी थे. एरिका चाबी नहीं ढूंढ पाईं और स्टंट भी पूरा नहीं कर पाईं जिसकी वजह से उन्हें शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा.
एरिका एक सुपरमॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. वह बॉलीवुड विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी हैं. वह श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को डेट करने को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी थीं.
खतरों के खिलाड़ी 12 की बात करें तो इस सीजन में रुबीना दिलैक, श्रीति झा, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, जन्नत जुबैर, राजीव अदातिया, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट,तुषार कालिया, कनिका मान, चेतना पांडे और मोहित मलिक हिस्सा बने हैं.
ये भी पढ़ें: प्राइड परेड देखने पहुंचे Akshay Kumar और Twinkle Khanna, शेयर की इंजॉय करते हुए ये वीडियो