Chetna Pande Video: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली चेतना पांडे (Chetna Pande) पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का तड़का लगाती रहती हैं. चेतना पांडे की तस्वीरें और वीडियोज जब भी पोस्ट होते हैं, वायरल हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूल में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.


चेतना पांडे का पूल वीडियो


दरअसल, चेतना पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. व्हाइट कलर की बिकिनी में चेतना पांडे गॉर्जियस लग रही हैं. वीडियो में वह पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “भले ही चीजें कुछ ज्यादा ही भारी क्यों न हो जाएं, क्या आप डूबेंगे? क्या आप तैरेंगे?” बता दें कि, वह इन दिनों तुर्की (Turkey) में वेकेशन मना रही हैं.






फैंस का रिएक्शन


चेतना पांडे के इस वीडियो को देखते ही ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ फेम निशांत भट्ट (Nishant Bhat) खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने लिखा, “अंडरवाटर स्टंट करिए.” निशा रावल (Nisha Rawal) ने कमेंट में लिखा, “आप हमेशा उड़ती रहोगी डार्लिंग.” स्टार्स के अलावा फैंस भी उनके इस वीडियो को देखकर दीवाने हो गए हैं. कुछ उन्हें जलपरी बुला रहे हैं तो वहीं ब्यूटीफुल और गॉर्जियस कह रहे हैं. कुल मिलाकर फैंस को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.


वाटर स्टंट की वजह से KKK 12 से हुई थीं बाहर


चेतना पांडे ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) का हिस्सा रही हैं. कुछ समय पहले ही उन्हें शो से एविक्ट किया गया था. दिलचस्प बात ये थी कि, उन्हें वाटर स्टंट की वजह से ही एविक्ट किया गया था और अब वह अपने पानी के फियर से खुद को निकालने की कोशिश कर रही हैं. चेतना पांडे ‘दिलवाले’ (Dilwale) फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.


यह भी पढ़ें


Naach Baby Song: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी ने लहंगा चोली में किया जमकर गरबा, रेमो डिसूजा के साथ रिलीज हुआ 'नाच बेबी' गाना


क्या Bigg Boss 16 में नजर आएंगे Aamir Khan के भाई फैजल? वीडियो शेयर कर किया खुलासा