Faisal Shaikh Bigg Boss 16 Fees: सोशल मीडिया सेंसेशन फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू (Mister Faisu) एक फेमस इंफ्लुएंसर हैं, जो इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में अपने जबरदस्त स्टंट्स के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. KKK 12 में उनका गेम सभी को बहुत पसंद आ रहा है. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि, अब उन्हें टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का भी ऑफर मिल चुका है और वह इसके लिए मोटी रकम वसूल करने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसल शेख ‘बिग बॉस 16’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. फैसल शेख जहां ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनकी 28.1 मिलियन फैन फॉलोइंग है, जो आए दिन बढ़ रही है. ऐसे में फैसल की पॉपुलैरिटी को देखते हुए बिग बॉस मेकर्स ने उन्हें शो में पार्ट बनने का ऑफर दिया है, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया है.
बिग बॉस 16 में फैसल शेख की फीस
‘सियासत डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फैसल शेख ‘बिग बॉस 16’ के लिए मोटी रकम वसूल कर रहे हैं. खबर है कि, वह बीबी हाउस में हर हफ्ते 17 लाख रुपये फीस लेंगे. हालांकि, ये सिर्फ अभी के आंकड़े हैं. ये नंबर बढ़ भी सकता है, अगर फैसल ये शो हार जाते हैं. यानी की अगर फैसल शेख ये शो जीतते हैं तो वह 17 लाख से ज्यादा रुपये फीस लेंगे.
बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट
‘सियासत डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 16’ के 4 मेल कंटेस्टेंट्स में फैसल शेख, लॉक अप फेम मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और शिविन नारंग (Shivin Narang) का नाम सामने आ रहा है. यही नहीं, ‘टेली फ्यूजन’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, कनिका मान और मोहित मलिक को भी ‘बिग बॉस 16’ के लिए चुना गया है. दोनों भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में अच्छे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और मुनमुन दत्ता के भी शो में आने की उम्मीद जताई जा रही है.
कब शुरू हो रहा बिग बॉस 16
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘बिग बॉस 16’ 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हो सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें
Amitabh Bachchan बने मैचमेकर, पूछा- कैसी चाहिए लाइफ पार्टनर तो कंटेस्टेंट ने दिया ये मजेदार जवाब