इस वजह से ऑन-स्क्रीन किस करने से बचती हैं Jannat Zubair, खुद किया ये खुलासा
Jannat Zubair On No-Kissing Policy: टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने हाल ही में ऑन-स्क्रीन किसिंग पर बात की है, साथ ही बताया है कि वह क्यों ओटीटी प्लेटफॉर्म से दूर रहती हैं.
![इस वजह से ऑन-स्क्रीन किस करने से बचती हैं Jannat Zubair, खुद किया ये खुलासा Khatron Ke Khiladi 12 Fame Jannat Zubair talk about no kissing scene इस वजह से ऑन-स्क्रीन किस करने से बचती हैं Jannat Zubair, खुद किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/2954d422ffb4951b359348f589d23ddc1661335780944454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jannat Zubair On Kissing Scene: ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में अपने दमदार स्टंट से सुर्खियां बटोर रहीं जन्नत जुबैर टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ‘फुलवा’ (Phulwa) और ‘तू आशिकी’ (Tu Aashiqui) से उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी काबिलियत साबित की है. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग से भारत लौट चुकी हैं और टीवी से दूर रहकर वह फिल्मों में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में पैर पसारने के लिए एकदम तैयार हैं. हालांकि, वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पैर तो जमाना चाहती हैं, लेकिन किसिंग सीन से दूर रहना चाहती हैं.
जन्नत जुबैर की नो-किसिंग पॉलिसी
जी हां, जन्नत जुबैर ने हाल ही में खुलासा किया है कि, उनकी नो-किसिंग पॉलिसी है, जिसे वह जिंदगी भर निभाना चाहती हैं और इसीलिए वह वेब सीरीज से दूर रहती हैं. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में जन्नत ने कहा, “यह एक ऐसी पॉलिसि रही है, जो जीवन भर रहेगी. अगर यह पहले से प्लान नहीं किया गया होता तो मुझे नहीं लगता कि, यह सुर्खियों में बनी होती है. यही कारण है कि, मैं ओटीटी पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही हूं.”
को-स्टार को किस करने से कर दिया था मना
‘तू आशिकी’ एक रोमांटिक सीरियल था, जिसमें जन्नत जुबैर के साथ रित्विक अरोड़ा (Ritvik Arora) नजर आए थे. इस शो में एक रोमांटिक सीन था, जिसमें जन्नत को रित्विक को किस करना था. हालांकि, वह इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं. तब उनके माता-पिता ने एक कड़ा कदम उठाते हुए नो-किसिंग पॉलिसी का एलान किया था. इस खबर ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं. तब से लेकर आज तक जन्नत जुबैर इन सबसे दूर रहती हैं. वह काफी समय से टीवी सीरियल्स से भी दूरी बनाकर रख रही हैं. यहां तक कि, उन्होंने मीडिया संग बातचीत में एक बार खुलासा किया था कि, वह टीवी में वापसी करने के मूड में नहीं हैं. वह फिल्मों में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें
Akanksha Puri ने Mika Singh के साथ शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- क्या मैं डेट नहीं कर सकती...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)