Mohit Malik On Casting Couch Experience: मोहित मलिक टीवी इंडस्ट्री के सबसे काबिल एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दिल्ली से मुंबई और फिर एक्टिंग तक का सफर उनके लिए मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन अभिनेता ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा आगे बढ़ते रहे. आज भले ही वह सक्सेसफुल एक्टर्स में गिने जाते हैं, लेकिन एक ऐसा वक्त था, जब उन्हें कास्टिंग काउच जैसी चीज को भी फेस करना पड़ा. आमूमन इस तरह की घटनाओं से एक्ट्रेसेस गुजरती हैं, लेकिन कई एक्टर्स का भी इससे जुड़ा बुरा अनुभव रहा है और मोहित भी उनमें से एक हैं.
हाल ही में, मोहित मलिक ने ‘पिंकविला’ के साथ बात करते हुए खुलासा किया है कि, वह भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) से गुजर चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि, जब वह दिल्ली से मुंबई एक्टिंग बनने के लिए तो उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा. कई शोज में एक्टिंग की, लेकिन वह कभी ऑफ एयर नहीं हुआ है. एक दिन उन्हें एक फिल्म के लिए कॉल भी आया, लेकिन वहां वह कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचे.
कास्टिंग काउच पर बोले मोहित मलिक
मोहित मलिक ने कहा, “बस एक बार मुंबई में एक घटना घटी. किसी ने मुझे फिल्म के लिए बुलाया और उसने मेरे साथ कुछ करने की कोशिश की और मैं वहां से भाग गया. बस एक छोटी सी बात हुई. मैं बहुत व्यावहारिक और सतर्क रहा हूं. साथ ही मैं दिल्ली से हूं, इसलिए मैं उस वाइब को शुरू से ही महसूस कर सकता हूं.”
मोहित मलिक सीरियल्स
मोहित मलिक (Mohit Malik) पिछले कई सालों से टीवी में एक्टिव हैं. उन्हें ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ से पहचान मिली. उनके शोज ‘डोली अरमानों की’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ भी काफी हिट रहे. साथ ही वह फेमस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में भी अपनी काबिलियत का झंडा लहरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
उर्फी जावेद ने Ex बॉयफ्रेंड के लिए डाला पोस्ट, लिखा- 'मुझे तुम पर गर्व है'