Faisal Shaikh Post: बिजनेस क्लास में बिठाकर माता-पिता के साथ पहले उमराह को चले फैजल शेख, कभी रोड पर घूम-घूमकर बेचा करते थे कपड़े
Faisal Shaikh Photo: मशहूर यूट्यूबर फैजल शेख ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन पर लोग अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं. इन तस्वीरों में वो अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं.

Faisal Shaikh Parents Photos: मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख (Faisal Shaikh) आए दिन खबरों में बने रहते हैं. मिस्टर फैजू के नाम से मशहूर फैसल टिक-टॉक की वजह से सुर्खियों में आए थे. धीरे-धीरे उन्होंने पूरे सोशल मीडिया पर अपना कब्जा ही जमा लिया. ये फैजू का स्टारडम ही था कि उन्हें पिछले साल 'खतरों के खिलाड़ी' में जाने का मौका मिला और वो इस कॉम्पटीशन में काफी आगे तक भी बढ़े थे लेकिन मुकाबला जीत नहीं पाए थे. एक बार फिर से फैजल खबरों में है वो भी अपने माता-पिता की वजह से. हाल ही में फैजल अपने मां-बाप के साथ अपने पहले उमराह के लिए मदीना रवाना हुए.
पहले उमराह को चले फैजल
'खतरों के खिलाड़ी' फेम 'मिस्टर फैजू' (Mister Faisu) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पैरेंट्स के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन फोटोज में दिख रहा है कि वो अपने माता-पिता के साथ पहले उमराह को जा रहे हैं. फैसल ने फ्लाइट से तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह अपने परिवार के साथ बिजनेस क्लास में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन दिया, 'हमारा पहला उमरा एक साथ.. अल्लाह हमारी दुआ कुबूल करे और हमें सही रास्ते पर ले जाए'. इस फोटो पर सभी अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं. प्रतीक सहजपाल और सलीम मर्चेंट ने उनकी सुखद यात्रा की कामना भी की.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आसान नहीं था स्टारडम मिलना
आपको बता दें, सोशल मीडिया स्टार बनने की जर्नी फैजल के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रही. फैजल ने झलक जिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के दौरान बताया था कि लिंकिंग रोड पर वो शुरुआती दौर में खड़े होकर कपड़े बेचा करते थे और रील्स भी बनाते थे. फैसल शेख अपनी स्ट्रगल की स्टोरी को शेयर करते हुए इमोशनल भी हो गए. मिस्टर फैजू ने कहा कि जब उन्होंने रील्स बनाना शुरू किया था, उस वक्त उनके पास इंटरनेट डाटा भी नहीं होता था. फैसल (Faisal Shaikh) उस दौरान 50 से 100 का रिचार्च करवाते थे और फिर वीडियो अपलोड किया करते थे.
यह भी पढ़ें- Abdu Rozik Show: 'बिग बॉस' के बाद अब्दु रोजिक की लगी लॉटरी, इस कॉमेडी शो में नजर आएंगे अब्दु
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

