Khatron Ke Khiladi 12: रणवीर सिंह और रुबीना दिलैक के बीच हुआ अतरंगी फैशन शो कॉम्पटीशन, रोहित शेट्टी ने दिया मज़ेदार रिएक्शन
Khatron Ke Khiladi 12 Promo: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के फिनाले में रणवीर सिंह और रुबीना दिलैक के बीच फैशन कॉम्पटीशन होगा, जिसका प्रोमो सामने आया है.
Khatron Ke Khiladi 12 Finale Promo: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. 2 जुलाई 2022 से शुरू हुआ इस शो में कंटेस्टेंट ने अपने साहस से खतरनाक स्टंट को पूरा किया. ढाई महीने तक चलने वाले इस शो में ढेर सारी मस्ती और एडवेंचरस स्टंट ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया. अब बारी है फिनाले की, जिसमें पता चलेगा कि, आखिर कौन सा कंटेस्टेंट केकेके 12 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. 25 सितंबर 2022 को इसका फिनाले होने वाला है.
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस शो में केकेके 12 के सभी कंटेस्टेंट्स के अलावा शो के होस्ट और डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सर्कस’ (Circus) के स्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) भी दिखाई देंगे. शो का प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह और रुबीना दिलैक की मस्ती देखी सकती है.
रणवीर और रुबीना के बीच हुआ कॉम्पटीशन
रणवीर सिंह और रुबीना दिलैक के बीच फिनाले में अतरंगी फैशन शो कॉम्पटीशन होगा. सामने आए प्रोमो वीडियो में रणवीर सिंह और रुबीना दिलैक को अतरंगी कपड़ों में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. रणवीर सिंह जहां व्हाइट कलर के शॉल और अजीबों गरीब कपड़े पहनकर रैंप वॉक करते नजर आते हैं तो वहीं रुबीना दिलैक डिब्बे की ड्रेस में नजर आईं. उनके फैशन को देखकर रोहित शेट्टी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने कहा, “ये फैशन है या घर से बोरिया-बिस्तर लेकर निकल आए.” वहीं, वीडियो के आखिर में रणवीर सिंह की पैंट उतर जाती है, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं. सभी को ये मजेदार प्रोमो वीडियो पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
खतरों के खिलाड़ी 12 के फाइनलिस्ट
शो में 4 फाइनलिस्ट तुषार कालिया (Tushar kalia), फैजल शेख (Faisal sheikh), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और रुबीना दिलेक (Rubina Dilaik) हैं, जिनमें से कोई एक केकेके 12 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.
यह भी पढ़ें
दीवाली के पटाखे से लेकर बेटी की विदाई तक....राजू श्रीवास्तव की 5 बेस्ट कॉमेडी वीडियो