खतरों के खिलाड़ी 12 के फाइनलिस्ट बने ये 4 टीवी स्टार्स, ट्रॉफी जीतने के लिए आखिरी बार होगा कड़ा मुकाबला
Khatron Ke Khiladi 12 Finalists: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का फिनाले जल्द ही शुरु होने वाला है. इसमें आखिरी बार सभी खिलाड़ी ट्रॉफी अपने नाम कतरने जान की बाजी लगा देंगे.
![खतरों के खिलाड़ी 12 के फाइनलिस्ट बने ये 4 टीवी स्टार्स, ट्रॉफी जीतने के लिए आखिरी बार होगा कड़ा मुकाबला khatron ke khiladi 12 finalists rubina dilaik is the first one jannat zubair faisal sheikh tushar kalia खतरों के खिलाड़ी 12 के फाइनलिस्ट बने ये 4 टीवी स्टार्स, ट्रॉफी जीतने के लिए आखिरी बार होगा कड़ा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/60a583092726f5ea3863fd8c7f653e9b1663486716307505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 12 Finalists: टीवी के सुपरहिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का सेमीफाइन राउंड पूरा हो चुका है. जल्दी ही शो का फिनाले होगा जिसके लिए कंटेस्टेंट्स ने कड़े मुकाबला के सामना किया था. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस स्टंट बेस्ड शो में टीवी के बड़े-बड़े स्टार्स के बीच खूनी जंग चल रही है. हर एक खिलाड़ी शो की ट्रॉफी अपने नाम करने में जी-जान मेहनत कर रहे हैं.
खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है. खतरों के खिलाड़ी 12 में टिकट टू फिनाले वीक में बॉस लेडी रुबीना दिलेक (Rubina Dilaik) ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया और वो खतरों के खिलाड़ी की पहली फाइनलिस्ट बन गईं.
कनिका और निशांत ने बीच में छोड़ा टास्क
बिग बॉस विनर रुबीना दिलेक खतरों के खिलाड़ी में सबसे पावरफुल खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने फिनाले में जाने के लिए बिजली के झटकों का सामना किया था. इस टास्क को रुबीना ने बेहतरीन तरीके से क्लियर किया. रुबीना के अलावा निशांत भट्ट और कनिका मान भी इस टास्क का हिस्सा थे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी करंट से डर गए और बिना कुछ सोचे समझे स्टंट को अबॉर्ट कर दिया था. वहीं राजीव अदातिया भी दूसरा स्टंट अच्छे से नहीं कर पाए थे. ऐसे में सिर्फ चार खिलाड़ी ही फाइनल राउंड में पहुंच पाए हैं.
शो को मिले ये 4 फाइनलिस्ट
बिजली के झटकों वाले इस टास्क में टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने कमाल दिखाया था और फिनाले का अपना टिकिट पक्का कर लिया. वहीं मोहित मलिक और फैजल शेख के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन फिनाले में एंट्री सिर्फ एक को मिली वो भी फैजल शेख को. इसके साथ ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को 4 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इस लिस्ट में तुषार कालिया (Tushar kalia), फैजल शेख (Faisal sheikh), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)और रुबीना दिलेक (Rubina Dilaik) का नाम शामिल है.
View this post on Instagram
रोहित शेट्टी के इस खतरनाक शो में अब देखना ये है कि आखिर कौन सा टीवी सितारा खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी को अपने नाम करता है. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस बिग बॉस विनर रुबीना दिलेक, मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर में से किसी एक को विनर बनते देखना चाहते हैं.
Khatron Ke Khiladi 12: इस वजह से कंटेस्टेंट पर भड़के रोहित शेट्टी, बोले- शो का नाम डूबा दिया...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)