Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक के कपड़े पहन स्टेज पर उतरे रणवीर सिंह, देखें अजब-गजब फैशन शो
Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: खतरों के खिलाड़ी 12 के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो चुका है. स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी शामिल हुए.
![Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक के कपड़े पहन स्टेज पर उतरे रणवीर सिंह, देखें अजब-गजब फैशन शो khatron ke khiladi 12 grand finale ranveer singh rubina dilaik weird fashion show is hillarious Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक के कपड़े पहन स्टेज पर उतरे रणवीर सिंह, देखें अजब-गजब फैशन शो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/4c2fb9da3efbcf54953337a00a0bafc91664097057478505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh Khatron Ke Khiladi 12: टीवी के पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का ग्रैंड फिनाले हो रहा है. आज शो के 12वें सीजन का विनर घोषित हो जाएगा. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी शामिल हुए. उनको स्टेज पर कंटेस्टेंट्स के साथ धमाकेदार मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
इस शो में रणवीर सिंह ने अपने चार्म और एनर्जी से चार चांद लगा दिए हैं. शो के एक प्रोमो में रणवीर फैशन शो भी करते नजर आ रहे हैं. रुबीना दिलैक के कपड़े पहन रणवीर सिंह ने खतरों के खिलाड़ी 12 के मंच पर अजब-गजब फैशन शो दिखाया.
शनिवार को ग्रैंड फिनाले की शुरुआत धमाकेदार हुई. खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 का लेटेस्ट प्रोमो (Khatron Ke Khiladi 12 Latest Promo) जारी हुआ है जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक से फैशन के गुर सीख रहे हैं.
रुबीना, एक दिन के लिए रणवीर की फैशन डिजाइनर बनी हैं और वो उन्हें सेट पर मोजूद चीजों से तैयार आउटफिट पहनने को दे रही हैं. रणवीर इन कपड़ों को पहन मॉडल अंदाज में रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. रुबीना और रणवीर के इस फैशन शो में उनके अजीबों-गरीब कपड़े देख जजेस की भी हंसी छूट जाती है.
View this post on Instagram
फैशन के अलावा खतरों के खिलाड़ी में रणवीर सिंह ज्योतिषी बनकर कंटेस्टेंट्स का भविष्य बताते भी नजर आ रहे हैं. वह एक-एक खिलाड़ी के बारे में फनी बातें बताते हैं जिससे सभी कंटेस्टेट्स सुनकर ठहाके लगाते दिखेंगे. रोहित शेट्टी बताएंगे कि रणवीर सिंह बॉलीवुड की पम्मी आंटी हैं जिनके पास सारा गॉसिप रहता है. रणवीर के अलावा खतरों के खिलाड़ी ग्रैंड फिनाले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिज, पूजा हेगड़े भी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
खतरों के खिलाड़ी 12 का ग्रैंड फिनाले शनिवार से शुरू हो गया था, यह दो दिन चलने वाला है. रविवार देर शाम तक शो का विनर घोषित कर दिया जाएगा. फिनाले में तुषार कालिया (Tushar Kalia), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), फैजल शेख (Faisal Shaikh), मोहित मलिक (Mohit Malik), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और कनिका मान (Kanika Mann) ने अपनी जगह बनाई थी. शनिवार को शो से एक कंटेस्टेंट कनिका मान बाहर हो गईं. एलिमिनेशन स्टंट में ज्यादा समय लेने की वजह से कनिका मान को शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)