Khatron Ke Khiladi 12: जानें कब और कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले, विनर को मिलेंगे पैसे और कार
Khatron Ke Khiladi 12 Finale: रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' का 24 और 25 सितंबर को फिनाले है. जानें इसके बारे में सारी डिटेल्स.
Khatron Ke Khiladi 12 Finale: 2 जुलाई 2022 को शुरू हुआ ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 12वां सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ ग्रैंड फिनाले के लिए एकदम तैयार है. इस बार के सीजन में पॉपुलर सेलिब्रिटीज की एंट्री हुई, जबरदस्त स्टंट करवाए गए और उनके साथ मजेदार प्रैंक किए गए, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अब शो में सिर्फ 4 कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला होगा और विनर की अनाउंसमेंट होगी. 25 सितंबर 2022 को शो का ग्रैंड फिनाले होगा. आइए आपको इसके बारे में सारी डिटेल्स देते हैं.
खतरों के खिलाड़ी 12 के फाइनलिस्ट
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के फिनाले में अभी 4 फाइनलिस्ट हैं, इनमें तुषार कालिया (Tushar Kalia), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), फैसल शेख (Faisal Shaikh) और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) हैं. खबरें हैं कि, टॉप 2 में तुषार और फैसल जगह बना पाएंगे. जबकि, रुबीना और जन्नत एविक्ट हो जाएंगे.
कब और कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का फिनाले इस बार ‘झलक दिखला जा 10’ के साथ होगा. दोनों शो का महासंगम देखने को मिलेगा. ग्रैंड फिनाले 24 और 25 सितंबर 2022 को कलर्स टीवी पर रात 9.30 बजे आएगा. आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट’ (Voot) पर भी इसे लाइव देख सकते हैं.
खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर की प्राइज मनी
अभी तक ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के विनर की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, जो भी केकेके 12 का मेडल जीतेगा, उसे एक मोटी रकम मिलेगी. इस बार की प्राइज मनी अभी डिस्क्लोस नहीं हुई है, लेकिन बीते सीजन में विनर अर्जुन बिजलानी को 20 लाख रुपये प्राइज मनी मिले थे. इसके साथ विनर को मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार भी गिफ्ट में मिलती है.
खतरों के खिलाड़ी 12 का विनर
केकेके 12 के विनर का पता तो ग्रैंड फिनाले में चलेगा, लेकिन सियासत की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सीजन की ट्रॉफी कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने जीती है. वह फैसल शेख को गेम में हराकर विनर बने हैं. वहीं, फैसल फर्स्ट रनर-अप हैं. उनकी स्विफ्ट कार की चाबी के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
#TusharKalia congratulations For Winning The Tittle of #KhatronKeKhiladi12 🎉🏆💥🙌🏻#RubinaDiIaik , #JannatZubairRahmani , #mrfaisu , #MohitMalik & #sritijha Well played You all really Too good 🎉💥 pic.twitter.com/i5vlZcMiFS
— Naagin_Blockbuster (@NaaginBlockbus1) September 18, 2022
यह भी पढ़ें-
किसी एक्टर को छोड़ Rupali Ganguly ने क्यों की अपने दोस्त से शादी? एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा