Kajal Pisal wild card Entry: टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12)' इसी महीने शुरू हुआ है. शो में कई टीवी स्टार कंटेस्टें के तौर पर नजर आ रहे हैं. शो में रूबीना दिलेक, शिवांगी जोशी, मोहित मलिक, सृति झा, जन्नत जुबैर जैसे कंटेस्टेंट भाग ले रहे हैं. खतरों से जुड़े इस शो में अब जल्द ही एक नये प्रतिभागी की एंट्री होने वाली है. खबरें हैं कि शो में जल्द ही पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस काजल पिसाल (Kajal Pisal) कंटेस्टेंट बनकर आ सकती हैं.  


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो में सुपरमॉडल एरिका पैकर्ड को एलिमिनेट कर दिया गया था. एरिका अपना स्टंट पूरा नहीं कर पाई थीं. शो काफी रोमांचक है. एक हफ्ते के अंदर ही यह शो लोगों को खूब पसंद आने लगा है. पहले हफ्ते में ही रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स से दिलचस्प टास्क करवाए. शो में नई कंटेस्टेंट काजल पिसल की एंट्री पर फैंस भी एक्साइटेड हैं.






खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स ने काजल पिसल से कॉन्टेक्ट किया है. लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. दरअसल काजल पिसल इन दिनों सीरियल सिर्फ तुम में नजर आ रही हैं. इस शो में काजल नेगेटिव रोल में दिखती हैं. करेंट ट्रैक उनके इर्द-गिर्द ही बुना गया है. शो की शूटिंग जल्दी पूरी करने के बाद ही काजल खतरों के खिलाड़ी में भाग ले पाएंगी. काजल पिसल अगले हफ्ते तक शो की शूटिंग पूरी कर लेंगी. देखना दिलचस्प होगा की टीवी की ये हस्ती बाकी कंटेस्टेंट की मुश्किलें कैसे बढ़ाती हैं.


शो में नजर आते हैं ये कंटेस्टेंट्स 


खतरों के खिलाड़ी 12 में शिवांगी जोशी, मोहित मलिक, सृति झा, रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, फैजल शेख, अनेरी वजानी, कनिका मान, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर रहमानी और चेतना पांडे बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. इस शो की शूटिंग केपटाउन में हो रही है. शो में कंटेस्टेट को खतरनाक जानवरों के बीच स्टंट करते दिखाया जाता है.