Khatron Ke Khiladi season 12: एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आएंगे. इस शो में अपने डर पर काबू पाने और खुद को हिम्मत देने के लिए मोहित ने एक खास थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं. मोहित इस दौरान अध्यात्मिक थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं. 'डोली अरमानों की' के अभिनेता ने बताया कि, कैसे उनकी मानसिक शक्ति और विश्वास उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 12' ( (Khatron Ke Khiladi season 12) में स्टंट करने में मदद कर रहे हैं.


मोहित कहते हैं, "मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूं, और मेरा मानना है कि यह मेरी बाधाओं को दूर करने, मेरे अवरोधों को दूर करने और कार्यों को पूरा करने की शक्ति के साथ मेरी मदद करता है." वह ऊंचाई के अपने डर के बारे में भी साझा करते है और स्टंट करते समय वह इसे कैसे दूर करता है.






 38 वर्षीय अभिनेता आगे कहते हैं, "मुझे ऊंचाइयों से डर लगता है, लेकिन यह एक चुनौती है और मैं हर कार्य को पूरा करने की योजना बना रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरे पास अपने डर पर काबू पाने और विजेता के रूप में सामने आने के लिए पर्याप्त ताकत होगी."


आपको बता दें 'खतरों के खिलाड़ी 12' प्रीमियर की शूटिंग इन दिनों केप टाउन में चल रही है. शो के कंटेस्टेंट शूटिंग के दौरान की अपनी तामम फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं. मोहित मलिक, रुबीना दिलैक, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, श्रीति झा, निशांत भट्ट, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, राजीव अदतिया, फैजल शेख, एरीका पैकर्ड, चेतना पांडे, कनिका मान और प्रतीक सहजपाल शो में नजर आएंगे. वहीं 2 जुलाई को रात 9 बजे कलर्स पर इस शो का प्रीमियर होगा. 


Entertainment News Live Updates: रणबीर कपूर की 'शमशेरा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 'हेरा फेरी' का बनेगा सीक्वल


Shamshera Trailer: रिलीज हुआ 'शमशेरा' का धमाकेदार ट्रेलर, 'रॉकी भाई' की बादशाहत हिलाने आ रहे हैं रणबीर कपूर और संजय दत्त