Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट्स को मिले ऐसे खतरनाक टास्क, याद आ गई मम्मी
Khatron Ke Khiladi 12: रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में कंटेस्टेंट को उनकी मम्मी याद आने वाली है. हाल ही में, शो का नया प्रोमो सामने आया है.
![Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट्स को मिले ऐसे खतरनाक टास्क, याद आ गई मम्मी Khatron Ke Khiladi 12 Mummy Special Week Contestant Stunt Will Amaze You Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट्स को मिले ऐसे खतरनाक टास्क, याद आ गई मम्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/c52984cca7a18939ea0b26388db25f931660890277669454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 12 New Promo: एडवेंचरस शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ दर्शकों के द्वारा सबसे पसंदीदा शो है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो अपने खतरनाक स्टंट के लिए जाना जाता है. कंटेस्टेंट्स शो की ट्रॉफी हासिल करने के लिए एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करते हैं और कुछ तो बीच में ही हार मान जाते हैं और शो को छोड़ देते हैं. ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के सभी कंटेस्टेंट्स अपने गेम को साहस के साथ आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन उनके लिए खतरों का स्तर बढ़ता जा रहा है.
जैसे-जैसे ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का फिनाले (Khatron Ke Khiladi 12 Finale) नजदीक आ रहा है, ‘के’ मेडल के लिए खिलाड़ियों के बीच कॉम्पिटीशन बढ़ता जा रहा है, साथ ही खतरनाक स्टंट का स्तर भी हाई लेवेल का हो रहा है. रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर, मोहित मलिक, तुषार कालिया, प्रतीक सहजपाल, फैसल शेख और निशांत भट्ट जैसे कंटेस्टेंट्स लगातार मेहनत कर रहे हैं, लेकिन लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में उन्हें ऐसे-ऐसे स्टंट करने पड़े, जिसकी वजह से उनके आंसू निकल पड़े.
खतरों के खिलाड़ी 12 का नया प्रोमो
दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी 12' का नया एपिसोड 'मम्मी स्पेशल वीक' होने वाला है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट को अपनी मम्मी की याद आ जाएगी. कलर्स टीवी ने KKK 12 का नया प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है. वीडियो को कैप्शन दिया गया है, “खतरों के कहर ने याद दिला दी उनकी मम्मी.” प्रोमो में देखा जा सकता है कि, फैसल, जन्नत, रुबीना, निशांत और प्रतीक खतरों के कहर से रोते-चीखते नजर आ रहे हैं. फैसल और जन्नत को जहां करंट के झटके मिल रहे हैं तो वहीं रुबीना दिलैक के गले में अजगर लटका हुआ है, जिसे देखकर उनकी रूह कांप रही है. वहीं निशांत एक स्टंट के दौरान रोते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि प्रतीक को उदास होते हुए टहलते देखा जा सकता है. ये प्रोमो देखकर लगता है कि, आने वाला एपिसोड खिलाड़ियों के लिए बहुत चैलेंजिंग होने वाला है.
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं
इस टीवी एक्ट्रेस ने खुद से ही कर ली शादी, बुरी तरह ट्रोल होने के बाद दिया ये जवाब
Bharti Singh के बेटे लक्ष्य बने ‘कन्हैया लाल’, सुपर क्यूट वीडियो जीत लेगा आपका दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)