khatron ke khiladi 12: शिवांगी जोशी को भूखे मगरमच्छ के पास भेजा, डर के मारे एक्ट्रेस का हुआ ये हाल
khatron ke khiladi Season 12: सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी का ये प्रोमो वायरल हो रहा है. इसमें वह एक टास्क में बुरी तरह घबराई और रोती दिखाई दे रही हैं.
Khatron ke khiladi New Promo: खतरों के खिलाड़ी टीवी शो का सीजन 12 जल्द ही टेलिकास्ट होने वाला है. इस बार शो में 15 कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. शो में टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी भी (Shivangi Joshi) हैं. एक नये प्रोमो वीडियो में शिवांगी बुरी तरह चीखते-चिल्लाते नजर आ रही हैं. वहीं शो के होस्ट रोहित शेट्टी उनकी इस हालत पर कोई तरस नहीं खा रहे. शो में कंटेस्टेंट्स, खतरनाक स्टंट करते हुए कई बार बहुत डर जाते हैं.
सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी का ये प्रोमो वायरल हो रहा है. इसमें रोहित शेट्टी उनके साथ प्रैंक करते हैं. शिवांगी जोशी को भूखे लोगों को खाना खिलाने का टास्क दिया जाता है. वह किसी इंसान को सचती हैं लेकिन उनके साथ धोखा होता है.
एक शख्स उनका हाथ खींच ले जाता है. वह चीखते-चिल्लाते रहती हैं. रोहित शेट्टी भी शिवांगी पर बिल्कुल तरस नहीं खाते. फिर शिवांगी को एक भूखे मगरमच्छ के बाड़े में लाकर छोड़ दिया जाता है. जैसे ही शिवांगी मगरमच्छ को मांस का टुकड़ा फेंकती हैं उसके नुकीले दांत देख डर जाती हैं. बुरी तरह डरने के बाद शिवांगी खुद को वहां से निकालने की गुहार लगाने लगती हैं.
खतरों के खिलाड़ी शो में कंटेस्टेंट को ऐसे खतरनाक स्टंट करने पड़ते हैं. यहां उन्हें उंचाई से कूदने से लेकर जानवरों के बीच जकर लेटने तक के टस्क पूरे करने पड़ते हैं. इस बार शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के घने जंगलों में हो रही है.
शो में 15 कंटेस्टेंट हैं जिनमें रुबीना दिलेक, श्रीति झा, शिवांगी जोशी, कनिका मान, मोहित मलिक, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, तुषार कालिया, एरिका पैकर्ड, चेतना पांडे, अनेरी वजानी हैं. इस बार शो में सबसे चर्चित कपल और सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर की जोड़ी है. शो 2 जुलाई से कलर्स चैनल पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा.