Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के टीजर में रोहित शेट्टी करते दिखे स्टंट, कहा- 'बच के कहां जाएगा..'
Khatron Ke Khiladi 12: कलर्स का शो खतरों के खिलाड़ी 12 जल्द ही कलर्स पर प्रीमियर होने वाला है. आज रोहित शेट्टी ने इसका नया टीजर शेयर किया है, जिसमें वो खुद भी कई खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं
![Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के टीजर में रोहित शेट्टी करते दिखे स्टंट, कहा- 'बच के कहां जाएगा..' Khatron Ke Khiladi 12 new teaser released rohit shetty performing stunts Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के टीजर में रोहित शेट्टी करते दिखे स्टंट, कहा- 'बच के कहां जाएगा..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/8998e813e2285d06876d9a2ebabe3131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 12: कलर्स का शो खतरों के खिलाड़ी 12 जल्द ही कलर्स पर प्रीमियर होने वाला है. आज रोहित शेट्टी ने इसका नया टीजर शेयर किया है, जिसमें वो खुद भी कई खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. एडवेंचर और स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 12वां सीजन 2 जुलाई से कलर्स चैनल पर प्रसारित होना शुरू होगा.
टेलीविजन चैनल ने अपने लोकप्रिय शो की प्रीमियर डेट ट्विटर पर साझा की, "खतरों का वार होगा इस बार नॉन-स्टॉप! देखें #खतरों के खिलाड़ी, 2 जुलाई से, हर शनिवार और रविवार, रात 9 बजे, सिर्फ #कलर्स पर!'' कलर्स ने शो का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'ग्रैंड एंट्री के साथ आए हैं खतरों के बादशाह रोहित शेट्टी.'
View this post on Instagram
कहां देख सकेंगे ये शो
आठवीं बार शो के होस्ट के रूप में वापसी कर रहे फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में आगामी सीजन के लिए फिल्मांकन शुरू किया. इस शो में सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए अपने सबसे बुरे डर का सामना करना पड़ता है. इस शो का प्रीमियर 2 जुलाई को कलर्स चैनल पर होगा. 'खतरों के खिलाड़ी' को 2 जुलाई से शुरू होकर हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे देखा जा सकता है.
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के कंटेस्टेंट्स
इस सीजन में मनोरंजन जगत के कई दिग्गज सितारे खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे. इनमें रुबीना दिलैक, सृति झा, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक, निशांत भट, राजीव अदतिया, कनिका मान, चेतना पांडे समेत कई सितारे हैं. सोशल मीडिया पर सभी सितारे अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और दिखा रहे हैं कि, वे एक-दूसरे के साथ कितना प्यारा बॉन्ड शेयर कर रहे हैं. हालांकि, फैंस को इंतजार है कि, वे कब अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को खतरनाक एडवेंचर करते हुए देखेंगे.
यह भी पढ़ें
Varun Dhawan Video: किलर मूव्स से वरुण धवन ने टाइगर श्रॉफ को भी किया इंप्रेस, आपने देखा ये वीडियो?
Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक हफ्ते तक सो नहीं पाईं थी आलिया भट्ट, खुद बताई वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)