Khatron Ke Khiladi Season 12: टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में इन दिनों मजेदार स्टंट और टास्क हो रहे हैं. शो से कई कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं. इस बीच जो रह गए हैं उनको खतरों का सामने करने से डर लग रहा है. शो के नये प्रोमो (Khtaron Ke Khiladi New Promo) में कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) नखरे दिखाते नजर आ रहे हैं. यही नहीं प्रतीक पर शो होस्ट से बदतमीजी के आरोप भी लगे हैं. शो के एक एपिसोड में प्रतीक को शो होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने जमकर फटकार लगाई. प्रतीक को शो के नियम तोड़ने के लिए शो से बाहर करने की धमकी भी दी गई. 


खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 लेटेस्ट एपिसोड (Khtaron Ke Khiladi Latest Episode) में प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को आखिरी चेतावनी दी गई है.


रोहित शेट्टी ने प्रतीक को दी ये चेतावनी


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने प्रतीक को चेतावनी देते हुए कहा, 'जो निर्देश दिए जा रहे हैं, वैसा ही करें.' इस पर प्रतीक ने कहा, 'कोई क्या करे अगर उसे स्विमिंग (तैरना) नहीं आता हो तो?' ये जवाब सुनकर शो होस्ट का पारा हाई हो जाता है. वह कहते हैं, 'तो भगवान का नाम लेकर पानी में कूद जाओ, आप किसी डांस शो में आकर ये नहीं कह सकते कि मुझे नाचना नहीं आता तो. वैसे ही आप ऐसे शो में क्यों आए जिसमें खतरनाक स्टंट करवाए जाएंगे. ये सब शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले सोचना चाहिए था.' ऐसा पहली बार नहीं है जब पानी पर कोई स्टंट हो रहा है. रोहित शेट्टी, प्रतीक को वॉर्निंग देकर कहते हैं कि वह अब चीटिंग नहीं करेंगे वरना उन्हें तुरंत बाहर कर दिया जाएगा. 


शो होस्ट यहां प्रतीक को उनके पिछले स्टंट की गई गलतियों को दोहराते हैं. साथ ही चेतावनी देते हैं कि उन्हें बिना कोई सूचना दिए बाहर कर दिया जाएगा अगर उन्होंने स्टंट के दौरान कोई ऐसी-वैसी हरकत की तो. 






रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने प्रतीक से कहा कि स्टंट टीम जो भी निर्देश या चेतावनी दे उसे ध्यान से सुनें और उतना ही करें. कोई भी स्टंट करने से पहले पानी पी लें या फिर बाथरूम चले जाएं. इसके अलावा क्रू-मेंबर को ज्यादा परेशान न करें.


बता दें, खतरों के खिलाड़ी शो के दौरान प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal In Khatron Ke Khiladi) पर इससे पहले आरोप लगा था कि उन्होंने शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी की है. हालांकि, प्रतीक ने अपनी सफाई देते हुए इन बातों को महज अफवाह बताया था. बहरहाल, शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हुई है. शो के होस्ट और सभी कंटेस्टेंट्स हाल ही में शूटिंग खत्म कर वापस भारत लौट आए हैं. वापस लौटने के बाद शो के कंटेस्टेंट्स ने एक रीयूनियन पार्टी भी की थी. जल्द ही शो का विनर घोषित कर दिया जाएगा.