Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, फैंस को थी जीतने की उम्मीद
Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो से रविवार को एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है. शो से अब तक चार सेलेब्स एविक्ट हो गए हैं.
![Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, फैंस को थी जीतने की उम्मीद Khatron Ke Khiladi 12 pratik sehajpal eliminated from the rohit shetty show Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, फैंस को थी जीतने की उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/25d487e293149454475222ae5e29917f1659317248_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 12 Elimination: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. इस रियलिटी शो को बहुत पसंद किया जा रहा है. हर हफ्ते इस स्टंट रियलिटी शो स एक कंटेस्टेंट बाहर हो जाता है. अब रविवार को एक और सेलेब बाहर हो गया है. एलिमिनेशन स्टंट में जन्नत जुबैर, कनिका मान और प्रतीक सहजपाल गए थे. आखिरी में स्टंट अबोर्ट करके प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) शो से बाहर हो गए हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 को प्रतीक को अलविदा कहकर जाना पड़ा है.
प्रतीक रियलिटी शो स्टार हैं और फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. प्रतीक के फैंस को उम्मीद थी कि वह शो जीतकर आएंगे मगर स्टंट पूरा ना कर पाने की वजह से उन्हें अब शो छोड़कर जाना पड़ा है.
Unfortunately @realsehajpal ko kehna pada #KhatronKeKhiladi ke manch se alvida. 😭#KKK12 #RohitShetty
— ColorsTV (@ColorsTV) July 31, 2022
स्टंट किया अबॉर्ट
एलिमिनेशन स्टंट में प्रतीक के साथ कनिका और जन्नत गई थीं. जहां सबसे पहले स्टंट करने कनिका फिर जन्नत और आखिर में प्रतीक गए थे. स्टंट शुरू होने से पहले ही प्रतीक काफी घबरा गए थे. जिसकी वजह से उन्हें आखिर में इसे अबॉर्ट ही कर दिया था.
प्रतीक के साथ किया प्रैंक
शो के होस्ट रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट के साथ प्रैंक करते नजर आते हैं. रविवार को भी रोहित शेट्टी ने एक प्रैंक किया. शो का एक स्टंट हेलिकॉप्टर वाला था. जिसे कनिका और श्रीति झा ने किया था. दोनों के स्टंट करने के बाद रोहित प्रतीक से कहते हैं कि अगर वो ये स्टंट पूरा कर लेंगे तो वह उन्हें एलिमिनेशन से बचा लेंगे. प्रतीक स्टंट करने के लिए हेलिकॉप्टर में बैठ जाते हैं और हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ने लगता है. जिसके बाद वह डर जाते हैं. रोहित शेट्टी ने प्रतीक के साथ ये प्रैंक किया था.
रोहित शेट्टी के शो से अभी तक कई सेलेब्स एलिमिनेट हो चुके हैं. इसमें शिवांगी जोशी, एरिका और अनेरी वजानी शामिल हैं. अब इस शो को छोड़कर जाने वाले चौथे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल हैं.
ये भी पढ़ें: Avneet kaur से इश्क का इजहार करते दिखे रियाज, जमकर वायरल हो रहा है ये Reel वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)