Khatron Ke Khiladi 12 Promo: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) टीवी के मोस्ट फेवरेट शोज में से एक है. इसका हर सीजन एडवेंचर से भरा होता है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. इस बार भी ये शो फैंस का मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और फैंस इसे जल्द ही टीवी पर देख सकेंगे. हाल ही में, शो के मेकर्स ने धमाकेदार अंदाज में शो के प्रीमियर की घोषणा की है.


खतरों के खिलाड़ी 12 का प्रोमो


दरअसल, ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का प्रीमियर अगले महीने यानी 2 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है. इसे आप कलर्स टीवी पर हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे देख सकेंगे. 14 जून 2022 को इसका प्रोमो वीडियो भी कलर्स टीवी के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें रोहित शेट्टी की दमदार होस्टिंग देखी जा सकती है. वीडियो में रोहित कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘बच के कहां जाएगा, खतरा कहीं से भी आएगा’. उनके इस जज्बे से लगता है कि, इस बार का शो काफी खतरों से भरा होने वाला है.






खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट्स


इस सीजन में मनोरंजन जगत के कई दिग्गज सितारे खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे. इनमें रुबीना दिलैक, सृति झा, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक, निशांत भट, राजीव अदतिया, कनिका मान, चेतना पांडे समेत कई सितारे हैं. सोशल मीडिया पर सभी सितारे अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और दिखा रहे हैं कि, वे एक-दूसरे के साथ कितना प्यारा बॉन्ड शेयर कर रहे हैं. हालांकि, फैंस को इंतजार है कि, वे कब अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को खतरनाक एडवेंचर करते हुए देखेंगे.


यह भी पढ़ें


Nikamma Promotion: शिल्‍पा शेट्टी की मां उन्‍हें बुलाती थीं निकम्‍मी, इसके पीछे छिपी थी ये शर्मनाक बात!


Janhit Mein Jaari के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सोमवार को नहीं दिखा कोई खास चमत्कार