Khatron Ke Khiladi 12 New Promo: टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 12 शुरू हो चुका है. शो टीआरपी में लगातार बढ़कर नंबर दो पर आ गया है. स्टंट बेस्ड यह शो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. खतरों के खिलाड़ी एक ऐसा रियलिटी शो है जिसमें कंटेस्टेंट्स को खतरों का सामना करना पड़ता है. कीड़ो-मकोड़ों और सांप-बिच्छुओं के बीच दिन गुजारने पड़ते हैं. इसलिए यह दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करता है. हाल में शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें खतरे और अत्याचार और बढ़ने वाला है.  


'खतरों के खिलाड़ी 12' सीजन 12 को इस बार भी डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे हैं. दर्शक रोहित शेट्टी की होस्टिंग और कंटेस्टेंट से उनकी बॉन्डिंग को खूब पसंद करते हैं. कलर्स ने नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें होस्ट शेट्टी अत्याचार का डोज बढ़ने की बात कर रहे हैं. इस प्रोमो को सभी कंटेस्टेंट पानी में उल्टे लटके नजर आ रहे हैं. इसे अत्याचार वीक नाम दिया गया है.






प्रोमो वीडियो देख साफ कहा जा सकता है कि, हर किसी के लिए भी यह स्टंट आसान नहीं होने वाला है. रोहित शेट्टी कहते हैं, 'इस हफ्ते है हमारा 'अत्याचार वीक (Atyachaar Week). इस सीजन में जो भी करेंगे नेक्स्ट लेवल का करेंगे, जो टॉर्चर भी होगा ना वो नेक्स्ट लेवल का होगा.' वीडियो में सबसे पहले कंटेस्टेंट को पानी के ऊपर एक रस्सी के सहारे बांधकर उल्टा लटकाया जाता है. वीडियो में सभी कंटेस्टेंट की हालात काफी खराब होती दिख रही है. 


इसके बाद कंटेस्टेंट को खाने को के लिए कुछ चीजें दी जाती हैं. ये कीड़े-मकोड़े खाने का एपिसोड भी हो सकता है. साथ ही कुछ कंटेस्टेंट्स के पीछ जंगली कुत्ते दौड़ते नजर आ रहे हैं. 


'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है. टीवी और ग्लैमर जगत के सितारे इसमें स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं, शो इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा. शो में रूबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, जन्नत जुबैर, राजीव अदातिया, मोहित मलिक, तुषार कालिया हैं.


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: सस्पेंड होने पर अक्षरा को लूजर कह भड़केगी आरोही, हाथ दर्द से जूझता दिखेगा अभिमन्यु


Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने अपने अनोखे लुक से फिर मचाया हंगामा, यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स