'न नसीब में नींद.. न आराम का नामो निशान', Khatron Ke Khiladi 12 के कंटेस्टेंट्स की किस्मत बनेगी जालिम
Khatron Ke Khiladi 12 Promo: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लेटेस्ट प्रोमो में रोहित शेट्टी ने बताया कि कंटेस्टेंट्स के साथ अत्याचार वीक में क्या-क्या होने वाला है.
Khatron Ke Khiladi 12: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के कंटेस्टेंट्स के लिए खतरनाक मोड़ आने वाला है. शो के अत्याचार वीक (Atyachar Week) में कंटेस्टेंट्स को ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट से गुजरना होगा, जिसका उन्होंने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा. शो के मेकर्स ने पहले ही दावा किया था कि इस बार का सीजन सबसे अलग होने वाला है. अब शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें रोहित शेट्टी कहते नजर आ रहे हैं कि कंटेस्टेंट्स के साथ अत्याचार सिर्फ स्टंट के दौरान नहीं, बल्कि हर वक्त होगा.
कलर्स टीवी पर सामने आए ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लेटेस्ट प्रोमो में शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अत्याचार वीक की दास्तां सुनाते नजर आ रहे हैं. रोहित ने कहा, “हर सीजन में हर खिलाड़ी के मन में एक सवाल हमेशा उठता है कि वह कौन सी घड़ी थी, जब मैंने इस शो में आने के लिए हां कहा. ये सवाल सबसे ज्यादा तब मन में उठता है, जब अत्याचार वीक आता है और इस बार तो इनकी किस्मत और भी ज्यादा जालिम होगी, क्योंकि इनका अत्याचार सिर्फ स्टंट में नहीं, बल्कि हर वक्त होगा.”
View this post on Instagram
रोहित शेट्टी आगे कहते हैं, “ये होंगे महरूम अपने होटल रूम के ऐशो आराम से, न नसीब में नींद और न आराम का नामो निशान, न चैन का ठिकाना, न सोने का मौका, न भूख का मिटना, न प्यास का बुझना, जागना मुश्किल और भागना न मुमकिन, क्योंकि ये गुजारेंगे बाकी वक्त खतरों के इस कैंप में. यहां से बच के कहां जाएगा. खतरा कहीं से भी आएगा.” शो के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर लगता है कि इस बार का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.
यह भी पढ़ें