Khatron Ke Khiladi 12: एलिमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट को करने पड़े खूब जतन, स्टंट करते हुई हालत खराब
Adventurous Stunt: स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन से बचने के लिए जी जान से मेहनत करते नजर आ रहे हैं. देखें प्रोमो वीडियो.
Khatron Ke Khiladi 12 Promo: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को एडवेंचरस स्टंट्स (Adventurous Stunts) के लिए काफी पसंद किया जाता है. बॉलीवुड, ओटीटी और टीवी के वो सेलिब्रिटीज, जो ऑन-स्क्रीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उन्हें असल जिंदगी में स्टंट करता देखना उनके फैंस के लिए काफी रोमांचक होता है. इन दिनों ये शो टीआरपी लिस्ट में भी आगे चल रहा है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो में जल्द ही फिनाले आने वाला है. सभी कंटेस्टेंट्स जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
शो के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन होने वाला है. सभी कंटेस्टेंट खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए जी जान लगा रहे हैं, जिसकी झलक ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के लेटेस्ट प्रोमो में साफ देखी जा सकती है. सोनी टीवी ने इसका प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
कंटेस्टेंट ऐसे कर रहे मेहनत
वीडियो में देखा जा सकता है कि, सभी कंटेस्टेंट पूरी मेहनत के साथ अपना स्टंट पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. कंटेस्टेंट्स को वाटर टास्क दिया गया है. कुछ लोगों की सांस फूल रही है तो कोई जल्दी से जल्दी अपना टास्क पूरा करने की कोशिश कर रहा है. मोहित मलिक से लेकर रुबीना दिलैक तक सभी कंटेस्टेंट को वाटर टास्क पूरा करते हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट
बता दें कि, अभी तक केकेके 12 (KKK 12) से एरिका पैकर्ड, अनेरी वजानी (Aneri Vajani), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), प्रतीक सहजपाल और चेतना पांडे को बाहर किया जा चुका है. सृति झा और फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू (Mister Faisu) को भी शो से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब वे वापस आ चुके हैं. वर्तमान में शो में सृति और फैसल के अलावा रुबीना दिलैक, कनिका मान, मोहित मलिक, तुषार कालिया, राजीव अदतिया, निशांत भट और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) हैं.
ये भी पढ़ें-
Rakhi Sawant पर बॉयफ्रेंड आदिल खान लगाते हैं ये पाबंदी! बोलीं- इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं...