Khatron Ke Khiladi 12: ‘तुम इंडस्ट्री से बाहर कर दी जाओगी...’, ज्योतिषी ने बताया रुबीना दिलैक का ऐसा भविष्य, रह गईं शॉक्ड
Khatron ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' के अपकमिंग एपिसोड में ज्योतिषी की एंट्री होने वाली है, जिसका प्रोमो सामने आया है.
![Khatron Ke Khiladi 12: ‘तुम इंडस्ट्री से बाहर कर दी जाओगी...’, ज्योतिषी ने बताया रुबीना दिलैक का ऐसा भविष्य, रह गईं शॉक्ड Khatron Ke Khiladi 12 Promo The Fortune Teller told Rubina Dilaik Future Khatron Ke Khiladi 12: ‘तुम इंडस्ट्री से बाहर कर दी जाओगी...’, ज्योतिषी ने बताया रुबीना दिलैक का ऐसा भविष्य, रह गईं शॉक्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/947ba5d31446c013abad08fe5a5f70b61662278871819454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik Future: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में सिर्फ एडवेंचरस स्टंट नहीं होते हैं, बल्कि कुछ ऐसे फनी मोमेंट्स भी दिखाए जाते हैं जो इस शो को मजेदार बना देते हैं. कभी कंटेस्टेंट को स्टंट से इतर अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है तो कुछ शायराना अंदाज में एक-दूसरे पर वार करते नजर आते हैं. अब शो में अनोखे ज्योतिषी की एंट्री होने वाली है, जो सभी खिलाड़ियों का भविष्य बताते नजर आएंगे.
केकेके 12 का नया प्रोमो
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, डॉगी के वेश में एक ज्योतिषी की शो में एंट्री होगी, जो कंटेस्टेंट को उनका भविष्य बताएंगे. प्रोमो वीडियो में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), मोहित मलिक (Mohit Malik) और तुषार कालिया (Tushar Kalia) डॉगी यानी ज्योतिषी के सामने बैठे हुए रहते हैं और फिर रुबीना उनसे अपना, मोहित और तुषार का भविष्य पूछती हैं.
ज्योतिषी ने बताया भविष्य
रुबीना दिलैक ज्योतिषी से पूछती हैं, “हम कितना आगे जाएंगे?” ज्योतिषी बोलते हैं, “शो से या इंडस्ट्री से, क्योंकि जैसे तुम स्टंट कर रहे हो, ऐसे तुम शो से ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से भी बाहर जा सकते हो.” ये सुनकर तीनों के होश उड़ जाते हैं. हालांकि, रुबीना दिलैक कुछ ज्यादा हैरान दिखाई देती हैं. शो का अपकमिंग एपिसोड मजेदार होने वाला है.
View this post on Instagram
झलक दिखला जा 10 में दिखाई दे रही हैं रुबीना
रुबीना दिलैक की बात करें तो वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के बाद अब ‘झलक दिखला 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में भी नजर आ रही हैं. केकेके 12 की शूटिंग खत्म होने के बाद से ही रुबीना दिलैक ‘झलक दिखला जा 10’ की तैयारी में लगी हुई थीं. 3 सितंबर को ये डांस शो शुरू हो चुका है और फैंस रुबीना दिलैक को डांस करता देख काफी खुश हैं. रुबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ की भी विनर रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
यॉट पर पत्नी रुचिका कपूर को प्यार करते दिखे शहीर शेख, Lip Lock का वीडियो आया सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)