Khatron Ke Khiladi 12: एक्शन हीरो के लिए Rajiv Adatia ने रोहित शेट्टी को दिया ऑडिशन, Video उड़ा देगा आपके होश
Rajiv Adatia KKK 12 Video: वीडियो जितना मजेदार है, उतना ही धमाकेदार भी. खतरों के खिलाड़ी स्टाइल में ही राजीव अदातिया को रोहित शेट्टी के सामने ऑडिशन देना पड़ा. वह एक्शन हीरो बनना चाहते थे.
![Khatron Ke Khiladi 12: एक्शन हीरो के लिए Rajiv Adatia ने रोहित शेट्टी को दिया ऑडिशन, Video उड़ा देगा आपके होश Khatron Ke Khiladi 12 Rajiv Adatia gave audition for action hero Khatron Ke Khiladi 12: एक्शन हीरो के लिए Rajiv Adatia ने रोहित शेट्टी को दिया ऑडिशन, Video उड़ा देगा आपके होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/14bed37e9557b739f0450c76e8f85f5e1659687867_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajiv Adatia Video As An Action Hero: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का खतरनाक स्टंट से भरपूर रोमांचक रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसके कंटेस्टेंट राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) की भी खूब चर्चा हो रही है. अब वह स्टंट में तो माहिर हैं ही, साथ ही अपने मजाकिया अंदाज से सभी को हंसाने में भी एक्सपर्ट हैं. अब ‘केकेके 12’ के सेट से उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोहित शेट्टी को एक्शन हीरो के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं.
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राजीव अदातिया का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इसमें वह रोहित शेट्टी और मोहित मलिक के साथ नजर आते हैं. राजीव, रोहित से कहते हैं कि सर मुझे एक्शन हीरो बनना है. इस पर रोहित पूछते हैं कि डरेगा तो नहीं, जिसका जवाब राजीव ‘ना’ में देते हैं. उसके बाद शुरू होता है ऑडिशन का खेल. अब इसमें क्या आगे होता है, आप खुद इस वीडियो में देख लीजिए.
View this post on Instagram
वीडियो जितना मजेदार है, उतना ही धमाकेदार भी. खतरों के खिलाड़ी स्टाइल में ही राजीव को यह ऑडिशन देना पड़ा. राजीव का सीन देख रोहित वीडियो के अंत में अपनी टीम से कहते नजर आते हैं कि फिल्म सुपरहिट है. इसे चार लैंग्वेज में डब करना और इतना कहते ही वह जोर से हंस पड़ते हैं.
जाहिर सी बात है कि यह रियल ऑडिशन नहीं था, बल्कि इस रियलिटी शो (Khatron Ke Khiladi 12) में फन एलिमेंट जोड़ने का रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का ये अपना अंदाज था. ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के सेट से राजीव (Rajiv Adatia) के पहले भी कई मजेदार वीडियो सामने आ चुके हैं. कहना गलत नहीं होगा कि वह स्टंट के साथ इस शो में मस्ती का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्माना
यह भी पढ़ें: Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)