Khatron Ke Khiladi 12: अपने बचपन की फोटो देखकर शरमाए Rohit Shetty, कंटेस्टेंट्स की भी Childhood पिक्चर्स आईं सामने
Khatron Ke Khiladi 12 Promo: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें रोहित शेट्टी के अलावा सभी कंटेस्टेंट्स के बचपन की फोटो देखने को मिल रही है.
Khatron Ke Khiladi 12 Promo: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ टीआरपी की रेस में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शोज में से एक बन गया है. खतरनाक स्टंट से भरा ये शो लोगों को काफी पसंद आता है. आए दिन शो में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. खिलाड़ियों को कभी खतरनाक टास्क दिए जाते हैं तो कभी कंटेस्टेंट अपने अंदर की कलाबाजी दिखाकर सभी को हैरान कर देते हैं. केकेके 12 के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बचपन की तस्वीरें देखने को मिलेंगी.
KKK 12 के कंटेस्टेंट्स के बचपन की फोटोज
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक-एक करके सभी के बचपन की तस्वीरें दिखाते हैं और उन्हें उसे पहचानने के लिए कहते हैं. पहले निशांत भट्ट (Nishant Bhat) की फोटो आती है, जिसे देखते ही तुषार कालिया (Tushar Kalia) पहचान लेते हैं और उनका नाम ले लेते हैं. इसके बाद एक और फोटो दिखाई जाती है, जिसे देखकर सभी लोग राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) की ओर इशारा करते हैं, लेकिन मोहित मलिक एक ऐसे होते हैं, जो इसे नकारते हैं.
View this post on Instagram
रोहित शेट्टी की भी बचपन की फोटो आई सामने
फिर राजीव रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का नाम लेते हैं और उनका जवाब सही होता है, रुबीना खुलासा करती हैं कि, उनकी ये तस्वीर उस वक्त की है, जब वह 21 दिन की थीं. रुबीना दिलैक के बाद रोहित शेट्टी एक और तस्वीर दिखाते हैं, जिसे देखते ही ‘कुमकुम भाग्य’ फेम सृति झा (Sriti Jha) हैरान रह जाती हैं. उनका रिएक्शन देखकर सब समझ जाते हैं कि, ये उनकी ही फोटो है. इसके बाद राजीव अदातिया और तुषार कालिया की फोटो दिखाई जाती है. आखिर में रोहित शेट्टी की भी बचपन की तस्वीर देखने को मिलती है, जिसे देखकर सभी हंसने लगते हैं. बाकी कंटेस्टेंट के बचपन की फोटो देखने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर शख्स ने कहा- इसे पत्थर से मारना चाहिए, फिर उर्फी जावेद ने उठाया हैरान करने वाला कदम