Khatron Ke Khiladi 12: डेंजर जोन में आए कंटेस्टेंट्स को मिला कीड़े-मकोड़े मुंह में रखने का टास्क, वीडियो देख हो जाएगी उल्टी
Khatron Ke Khiladi 12: शो में निशांत भट्ट और तुषार कालिया को सुअरों के बीच से गुजरने का टास्क दिया गया था. इसमें निशांत को एक सुअर ने काट भी लिया था.

Khatron Ke Khiladi 12: कलर्स चैनल के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) का सीजन 12 इस समय दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. इस शो में टीवी सेलिब्रिटीज खतरनाक स्टंट करके शो को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. सीजन 12 में मेकर्स ने खतरों का लेवल डबल कर दिया गया है. अत्याचारी वीक में कंटेस्टेंट्स को बहुत मुश्किल और जानलेवा टास्क पूरे करने पड़े. कंटेस्टेंट्स को जंगली जानवरों से लेकर कीड़े-मकोड़ों के साथ भी खतरनाक स्टंट करने पड़े हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. शो के नए एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को कीड़े-मकोड़े खाकर स्टंट करने को कहा गया.
शो के इस वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स को केंचुए, स्नैल जैसे कीड़ों को मुंह में रखकर लॉक खोलना था. डेंजर जोन में आए सेलेब्स को ही इस स्टंट को करने दिया गया था.
इस टास्क के तीन राउंड थे. पहले राउंड में कॉकरोच, दूसरे राउंड में स्नेल और तीसरे राउंड में अर्थवॉर्म को मुंह में रखकर एक कोड याद करके डिजिटल लॉक को अनलॉक करना था. इस स्टंट को 6 सेलेब्स ने 2 के ग्रुप में किया था. पहले राउंड शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और अनेरी वजानी (Aneri vajani), दूसरा राउंड प्रतीक सहजपाल (Pratik Sahajpal) और सृति झा (Sriti Jha) और तीसरा राउंड चेतना पांडे (Chetna pandey) और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने किया.
View this post on Instagram
खतरनाक स्टंट के दौरान एक अर्थवॉर्म (केंचुआ) चेतना पांडे के पेट में भी चला गया था. सभी कीड़े जिंदा थे और जब चेतना पांडे ने मुंह के अंदर अर्थवॉर्म रखा तो एक रेंगते हुए उनके पेट में चला गया. लेकिन फिर भी चेतना पांडे ने अपना टास्क पूरा किया और जीत गईं. स्टंट खत्म करने के बाद चेतना ने रोते हुए होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को बताया कि एक कीड़ा उनके पेट में चला गया. ये सुनकर रोहित शेट्टी कहते हैं कि कुछ नहीं होगा अर्थवॉर्म के पेट में जाने से.
शो में पहली बार कीड़ों को मुंह में रखकर खतरनाक स्टंट करवाया गया है. शो एक एपिसोड में निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और तुषार कालिया (Tushar Kalia) को सुअरों के बीच से गुजरने का टास्क दिया गया था. इसमें निशांत को एक सुअर ने काट भी लिया था जिसके बाद वह बुरी तरह रोने लगे थे.
बरहाल, खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट देखने को मिल रहे हैं. जंगली जानवरों से लेकर सांप-बिच्छू तक, सेलेब्स डटकर अपने डर का सामना कर रहे हैं. शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

