Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया ने जीती खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की ट्रॉफी, मिस्टर फैजू रहे फर्स्ट रनर अप
Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले हो चुका है. इसमें बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांजिड जैसे सितारे शामिल हुए.
![Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया ने जीती खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की ट्रॉफी, मिस्टर फैजू रहे फर्स्ट रनर अप khatron ke khiladi 12 winner tushar kalia hails the trophy of kkk12 faisal sheikh first runner up Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया ने जीती खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की ट्रॉफी, मिस्टर फैजू रहे फर्स्ट रनर अप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/fb43e4c437c1bbe34ca1555b76295fbd1664132061449126_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया ने सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए मशहूर रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है. ग्रैंड फिनाले के फाइनल स्टंट में तुषार ने कमाल का प्रदर्शन किया. शो जीतने पर तुषार को शो की ट्रॉफी, 20 लाख रुपये और एक कार मिली. वहीं सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू फर्स्ट रनर-अप रहे. मोहित मलिक भी ग्रैंड फिनाले राउंड तक पहुंचे थे. टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर समय ज्यादा लेने की वजह से सेमी फाइनल राउंड में ही चूक गई थीं. इस शो को रोहित शेट्टी ने होस्ट किया.
View this post on Instagram
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, वरुण शर्मा भी गेस्ट बनकर शामिल हुए थे. शो का ये सीजन सुपरहिट रहा. खतरों के खिलाड़ी 12 में सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख, जन्नत जुबैर ने मनोरंजन बनाए रखा तो रुबीना दिलेक, शिवांगी जोशी, कनिका मान जैसी हॉट टीवी अभिनेत्रियों ने ग्लैमर से शो की शान बढ़ा दी थी.
खतरों के खिलाड़ी 12 के फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तुषार कालिया (Tushar Kalia), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), फैजल शेख (Faisal Shaikh), मोहित मलिक (Mohit Malik), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और कनिका मान (Kanika Mann) ने अपनी जगह बनाई थी. शनिवार को शो से एक कंटेस्टेंट कनिका मान बाहर हो गई थीं. शिवांगी जोशी, चेतना पांडे को भी शो से आउट होना पड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)