Anjum Fakih On Her Health: छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक अंजुम फकीह (Anjum Fakih) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में नजर आने वाली हैं. हालांकि, स्टंट बेस्ड शो की शूटिंग करने से पहले ही अंजुम की हालत खराब हो गई है. एक्ट्रेस एंग्जाइटी इश्यू से जूझ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस से दुआ मांगी है.
एंग्जाइटी इश्यू से जूझ रहीं अंजुम फकीह
अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी एंग्जाइटी की बात कही है. एक्ट्रेस ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से मैं ठीक नहीं हैं. मेरे अंदर बहुत चिंताएं हैं और कुछ दिन तो मुझे बेचैनी महसूस हुई, हाई फीवर, हेल्थ भी ठीक नहीं है. ऐसा मेरे साथ तब होता है, जब मैं किसी वजह से तनाव में रहती हूं.”
अंजुम ने आगे कहा, “खतरों से लड़ने चली थी और खिलाड़ी की ये हालत है. दुआ करें कि मैं ज्यादा ओवरथिंक न करूं, बस पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ उड़ती रहूं. उम्मीद है कि उड़ान भरने से पहले मैं ठीक हो जाऊं.” ईटाइम्स संग बातचीत में अंजुम ने खुलासा किया है कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 13' में जाने से पहले काफी नर्वस हैं.
अंजुम फकीह के टीवी सीरियल्स
अंजुम फकीह को ‘कुंडली भाग्य’ की सृष्टि के किरदार के लिए जाना जाता है. वह इस शो से 6 सालों तक जुड़ी रहीं. कुछ समय पहले ही अंजुम ने शो को अलविदा कहा और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ऑफर को एक्सेप्ट किया. अंजुम ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Acche Lagte Hain 2) में भी नजर आ चुकी हैं.
खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट्स
रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अंजुम फकीह के अलावा साउंडूस मौफकीर, शिव ठाकरे, शीजान खान, ऐश्वर्या शर्मा, रूही चतुर्वेदी, अर्चना गौतम, अर्जित तनेजा, रैपर डीनो, नायरा बनर्जी जैसे सितारे शामिल हैं. पर्दे पर एक्टिंग करने वाले इन सितारों को फैंस पहली बार स्टंट करते हुए देखेंगे.
यह भी पढ़ें- यहां से आया था रामानंद सागर को Ramayan बनाने का आइडिया, सुपरहिट फिल्में देने के बाद टीवी की दुनिया में रखा था कदम