Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग इन दिनों साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है. हाल ही में खबरें आई थीं कि अर्चना गौतम को सेट पर स्टंट के दौरान चोट लग गई है और उन्हें तीन टांके आए हैं. शो के कंटेस्टेंट लगातार सेट से फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट के बीच बॉन्ड भी क्रिएट हो रहा है. 


इसी सब के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि सेट पर दो स्टार्स के बीच स्पेशल बॉन्डिंग हो गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक्टर अर्जित तनेजा और सौंदस मौफकीर के बीच की क्लोजनेस नोटिस में आ गई है.


अर्जित तनेजा और सौंदस मौफकीर के बीच दिखा स्पेशल बॉन्ड


टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं और एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. यहां तक कि शो के दूसरे एक्टर्स भी उनके बॉन्ड के बारे में जानते हैं. दोनों को रुमर्ड कपल के तौर पर टीज भी करते हैं. दूसरे कंटेस्टेंट्स को पूरा यकीन है कि दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है. 


हालांकि, अर्जित तनेजा और सौंदस मौफकीर की तरफ से इन सब अफवाहों पर ऑफिशियली कोई रिएक्ट नहीं किया है. 



शो में नजर आएंगे ये सेलेब्स?
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 13 में शिव ठाकरे, डेजी शाह, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, शीजान खान, अंजलि, रोहित रॉय, नयरा बनर्जी, रश्मीत कौर, डीनो जेम्स, अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी  नजर आएंगे. शो डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. शो 15 जुलाई से ऑन एयर होगा. शो से जुड़े कुछ प्रोमो भी रिलीज कर दिए गए हैं. इस बार का सीजन भी धमाकेदार होने वाला है. अब्दू रोजिक भी इस शो का हिस्सा हैं.
 


ये भी पढ़ें- Armaan Malik New Song: यूट्यूबर अरमान मलिक का नया गाना ‘जहर’ रिलीज होते ही छाया, चंद घंटों में 70 हजार के पार हुए व्यूज