Shiv Thakare is a Highest Paied Contestant In KKK13: खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 लेकर जल्द फैंस के सामने हाजिर होने वाले रोहित शेट्टी, ऐसे में शो में इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स स्टंट करते देखने को मिलेंगे दर्शक ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट रहे शिव ठाकरे का नाम सामने आया है. जिससे ठाकरे फैंस काफी खुश हैं.
खतरों के खिलाड़ी शो के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर शिव ठाकरे का नाम कन्फर्म हो चुका है.शिव ने इस बारे में खुद बताया कि वे खतरों के खिलाड़ी शो का हिस्सा होंगे. इसके लिए वे काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शिव ठाकरे इस सीजन के वो कंटेस्टेंट हैं जिन्हें शो पर सबसे ज्यादा पैसे मिल रहे हैं?
KKK 13 : शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं शिव ठाकरे?
फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने बताया कि शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी मेकर्स के दिमाग में बहुत पहले से ही चल रहे थे. बिग बॉस 16 से बाहर निकलने के बाद से ही काफी वक्त तक मेकर्स और ठाकरे के बीच बातचीत चलती रही है. ऐसे में अब जाकर शिव ठाकरे ने शो को अपनी कन्फर्मेशन दे दी है.
सोर्स ने इस दौरान ये भी बताया कि शिव ठाकरे कंटेस्टेंट के तौर पर शो के इस सीजन में सबसे मोटी कमाई करने वाले एक्टर हैं. इसके पीछे की वजह है एक्टर की बड़ी तादाद में फैन फॉलोइंग. बिग बॉस 16 के बाद से शिव ठाकरे की फैन फॉलोइंग में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है. ऐसे में मेकर्स ने उन्हें शो पर आमंत्रण दिया है. लेकिन शिव ठाकरे को कितनी मोटी रकम मिल रही है फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें, शो बिग बॉस सीजन 16 के फाइनल्स में पहुंचे शिव ठाकरे को लेकर फैंस के मन में था कि वे ही इस शो के विनर होंगे, लेकिन बाद में शो का विनर एमसी स्टैन को घोषित किया गया था. इसके बाद बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनरअप शिव ठाकरे रहे थे.
ये भी पढ़ेें : जब Rajesh Khanna के घर AC ठीक करने पहुंचे थे Irrfan Khan, पंखे की दुकान पर करने लगे थे काम