Khatron Ke Khiladi 13: मुंह मांगे पैसे मिलने पर भी Bigg Boss 16 की इस एक्ट्रेस ने ठुकराया ‘खतरों के खिलाड़ी 13’, फैंस को खलेगी कमी!
Khatron Ke Khiladi 13: पॉपुलर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के लिए कई टीवी सितारों को ऑफर किया गया, लेकिन एक एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया. जानें वजह.
![Khatron Ke Khiladi 13: मुंह मांगे पैसे मिलने पर भी Bigg Boss 16 की इस एक्ट्रेस ने ठुकराया ‘खतरों के खिलाड़ी 13’, फैंस को खलेगी कमी! Khatron Ke Khiladi 13 Bigg Boss 16 Fame Sumbul Touqeer Khan rejected Rohit Shetty Show for this reason Khatron Ke Khiladi 13: मुंह मांगे पैसे मिलने पर भी Bigg Boss 16 की इस एक्ट्रेस ने ठुकराया ‘खतरों के खिलाड़ी 13’, फैंस को खलेगी कमी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/5b096706e5554f8b5ed0a016e4e8bfb31680595011470454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sumbul Touqeer Khan Rejected Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. 12 सक्सेसफुल सीजन के बाद अब जल्द ही इसका 13वां सीजन आने वाला है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में कई बड़े सितारों के नाम की चर्चा हो रही है. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के भी कंटेस्टेंट्स को शो से ऑफर मिला है, लेकिन एक ने रोहित शेट्टी के शो को ठुकरा दिया है. जानिए क्यों.
रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) को ठुकराने वाली ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट हैं ‘इमली’ (Imlie) फेम सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan). सुंबुल ने शो का पार्ट बनने से साफ इनकार कर दिया है. आखिर सुंबुल ने ये फैसला क्यों लिया, चलिए जानते हैं.
सुंबुल ने ठुकराया रोहित शेट्टी का शो
मीडिया रिपोर्ट्स की मांने तो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के मेकर्स ने सुंबुल को शो का ऑफर दिया था. यहां तक कि इसके लिए एक्ट्रेस को मुंह मांगे पैसे भी देने को भी मेकर्स तैयार थी, लेकिन वह नहीं मानी. कहा जा रहा है कि सुंबुल ने शो का ऑफर इसलिए एक्सेप्ट नहीं किया, क्योंकि वह अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहती हैं. अगर ये खबर सच है तो ये खबर उनके फैंस के लिए किसी बड़े शॉक से कम नहीं है. वह उन्हें एक बार फिर किसी रिएलिटी शो में देखना चाहते थे.
View this post on Instagram
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट्स
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ में शिव ठाकरे (Shiv Thakare), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), अर्चना गौतम (Archana Gautam), सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) जैसे सितारे बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ सकते हैं.
कब शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’
रोहित शेट्टी का शो KKK 13 कलर्स चैनल पर जुलाई में प्रसारित किया जा सकता है. मई के आखिरी या फिर जून के पहले हफ्ते में सभी कंटेस्टेंट्स शूटिंग के लिए मुंबई से रवाना हो जाएंगे. इस बार शूटिंग साउथ अफ्रीका में नहीं, बल्कि अर्जेंटीना में होगी, जहां सीजन 9 और सीजन 7 की भी शूटिंग हुई थी.
यह भी पढ़ें- दोबारा मां बनना चाहती हैं Bharti Singh, करीना कपूर से जाहिर की इच्छा, कहा- ‘मजा आ रहा है’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)