Khatron Ke Khiladi Contestants List: शिव ठाकरे से लेकर रूही चतुर्वेदी तक ये सितारे बनेंगे रोहित शेट्टी के शो की जान! देखें पूरी लिस्ट
Khatron Ke Khiladi 13 Contestant: रोहित शेट्टी के शो लेकर कुछ टीवी स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के नाम इस शो को लेकर सामने आ रहे हैं.
![Khatron Ke Khiladi Contestants List: शिव ठाकरे से लेकर रूही चतुर्वेदी तक ये सितारे बनेंगे रोहित शेट्टी के शो की जान! देखें पूरी लिस्ट Khatron Ke Khiladi 13 Confirmed Contestant Name List Shiv Thakare Anjali Anand Ruhi Banerjee Khatron Ke Khiladi Contestants List: शिव ठाकरे से लेकर रूही चतुर्वेदी तक ये सितारे बनेंगे रोहित शेट्टी के शो की जान! देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/3d033ab109e419bd064e493bb9c8f2611682337944244711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi Season 13: रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में कौन कौन से कंटेस्टेंट्स के नाम इस शो में फाइनल हो गए हैं, ये जानने के लिए फैंस बेहद उतावले हैं. सोशल मीडिया पर खतरों के खिलाड़ी का बज बनना शुरू हो चुका है ऐसे में टीवी की दुनिया के कुछ नामी सेलेब्स के नाम इस शो को लेकर सामने आए हैं. इनमें से कुछ तो शो को लेकर अपनी कन्फर्मेशन भी जाहिर कर चुके हैं.
अब शो शुरू होने से पहले खतरों के खिलाड़ी के लिए चुने गए सभी सेलेब्स लोकेशन के लिए मई महीने के आखिरी हफ्ते में उड़ान भरेंगे.यहां देखें इस बार रोहित शेट्टी के शो पर कौन से वो सेलेब्स हैं जो खतरनाक स्टंट्स करते नजर आएंगे. इंटरनेट पर तमाम ऐसे नाम हैं जो सामने आए हैं..
ये हैं खतरों के खिलाड़ी शो के कन्फर्म चेहर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है शिव ठाकरे का. बिग बॉस 13 शो के फेमस कंटेस्टेंट रहे शिव ठाकरे ने हाल ही में रिवील किया कि वे रोहित शेट्टी के शो पर बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. बकायदा एक्टर को इस शो पर हाइएस्ट पेड एक्टर के तौर पर पहचान मिल चुकी है. जी हां, शिव ठाकरे इस शो पर आने के लिए काफी मोटी रकम ले रहे हैं. पर एपिसोड के हिसाब से शिव ठाकरे लाखों रुपए फीस चार्ज करेंगे.
अंजुम फकीह रोहित शेट्टी के शो पर कन्फर्म कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ चुकी हैं. कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस अंजुम फकीह सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. वहीं टीवी की फेवरेट बहू में से एक हैं. ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है. इसके चलते उन्हें रोहित शेट्टी का शो ऑफर हुआ और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी.
रूही चतुर्वेदी शो की तीसरा कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं. ये भी टीवी की पॉपुलर बहुओं में से एक बहू हैं जो लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं. रूही चतुर्वेदी कुंडली भाग्य से फेम पा चुकी हैं अब वे रोहित शेट्टी के शो से धमाका करने के लिए तैयारी कर रही हैं.
#KKK13 the new Tentative list of contestants for #KhatronKeKhiladi13 are#ShivThakare #AnjumFakih#RuhiChaturvedi#AnjaliAnand#SoundaryaSharma #SharadMalhotra#ArchanaGautam#NyrraaBanerji#DishaParmar#MunawarFaruqui #PrinceNarula#AnjaliArora
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) April 24, 2023
ये एक्टर्स भी हो सकते हैं रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा
शो कुल्फी कुमार बाजेवाला से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं एक्ट्रेस अंजलि आनंद (Anjali Anand) शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकती हैं. ट्विटर पर लेडी खबरी पेज के मुताबिक, इस शो पर एक्ट्रेस अंजलि भी नजर आएंगी.बिग बॉस फेम सौंदर्या शर्मा का नाम भी सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी के शो के लिए काफी पॉप अप हो रहा है. तो वहीं एक्टर शरद मल्होत्रा का नाम भी शो के लिए सामने आया है.
इसके अलावा बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम भी रोहित शेट्टी के शो पर एंट्री ले सकती हैं. तो वहीं खतरों के खिलाड़ी शो को लेकर नैरा बनर्जी (Nyrraa Banerji) दिशा परमार, मुनवर फारुखी, प्रिंस नरूला, अंजलि अरोड़ा की भी शो पर एंट्री हो सकती है.
ये भी पढ़ें : Photo: भाग्यश्री और मोहनीश बहल की बेटियों संग दिखे सलमान खान, फोटो ने दिलाई 'मैंने प्यार किया' की याद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)