Sheezan Khan Birthday: अलीबाबा फेम एक्टर शीजान खान ने मनाया अपना बर्थडे, कहा- 'इस साल मैं कोई पार्टी नहीं...'
Sheezan Khan Birthday: टीवी स्टार शीजान खान ने इस साल एक अलग ढंग से अपना जन्मदिन मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है, जहां वह अनाथ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.
![Sheezan Khan Birthday: अलीबाबा फेम एक्टर शीजान खान ने मनाया अपना बर्थडे, कहा- 'इस साल मैं कोई पार्टी नहीं...' khatron ke khiladi 13 contestant Sheezan Khan celebrate his Birthday with underprivileged children Sheezan Khan Birthday: अलीबाबा फेम एक्टर शीजान खान ने मनाया अपना बर्थडे, कहा- 'इस साल मैं कोई पार्टी नहीं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/a5ace37bdab74cd4be89d763125e59c41694335383202646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sheezan Khan Birthday: टीवी स्टार शीजान खान बीते समय अपनी गिरफ्तारी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. को-एक्ट्रेस और एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा डेथ केस में फंसे शीजान 70 दिनों तक जेल में रहे थे.
वहीं आज 10 सितंबर को शीजान अपना बर्थडे सिलिब्रेट कर रहे हैं. इस साल उन्होंने एक अलग ढंग से अपना जन्मदिन मनाने का फैसला लिया है.
अनाथ बच्चों संग मनाया बर्थडे
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वह कई सारे अनाथ और गरीब बच्चों के बीच अपना बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शीजान ने कैप्शन में लिखा कि 'इस बार मैं अपने बर्थडे पर कोई फैनसी पार्टी नहीं करना चाहता हूं. मैं इन बच्चों के साथ बस समय बिताना चाहता हूं.'
View this post on Instagram
शो से निकाल दिया था बाहर
बता दें कि कुछ दिन पहले शीजान जेल से बाहर आएं. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी का रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा लिया.
तुनिषा की डेथ से पहले किया था ब्रेकअप
तुनिषा और शीजान की लव स्टोरी की शुरुआत 'अली बाबा' शो से हुई, जहां दोनों लीड स्टार्स थे. शूटिंग के दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. वहीं तुनिषा की डेथ से 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था.
तुनिषा की मां ने लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि तुनिषा की मां ने शीजान पर कई संगीन आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस की मां का कहना था कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया था और इस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं. उसे पैनिक अटैक भी आते थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)