KKK13: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में से एक है. फैंस इस नए थ्रिल से भरे सीजन को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड, डेली सोप, म्यूजिक इंडस्ट्री जैसी फिल्ड से कई सेलेब्स शो के कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं. फिलहाल इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है. चलिए जानते हैं वो 5 बातें जो इस सीजन को खास बनाने वाली हैं.


बिग बॉस 16’ के बाद शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की रीयूनियन
शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को ‘बिग बॉस 16’ में एक साथ देखा गया था और इसमें कोई दो राय नहीं है कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग नहीं थी.  बार-बार लड़ाई-झगड़े से लेकर टॉर्चर टास्क में अर्चना के शिव पर मिर्च पाउडर और हल्दी फेंकने तक दोनों एक दूसरे के खिलाफ ही नजर आए थे. शिव और अर्चना दोनों ही बिग बॉस 16 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल थे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में अर्चना और शिव ठाकरे के बीच कंपटीशन कैसा रहेगा. वैसे हाल की रिपोर्टों से पता चला है कि वे दोनों के बीच पहले ही दिन से अनबन हो रही है. कथित तौर पर एक स्टंट की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई थी.


जेल से रिहा होने के बाद शीजान खान का टीवी पर कमबैक
तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद शीजान खान को इसी साल जेल से बेल पर रिहा किया गया था. पहले, वह टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ में मेन लीड रोल में थे. लेकिन गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था. वहीं अब शिजान ने तमाम विवादों के बीच ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के साथ टीवी पर कमबैक किया है.


खतरों के खिलाड़ी 13 में अब्दु रोज़िक की एंट्री
दो हफ्ते पहले मेकर्स ने कंफर्म किया था कि बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोज़िक ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा होंगे.  बिग बॉस 16 में भाग लेने के बाद से सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन को बड़ी पॉपुलैरिटी मिली है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, "मेकर्स को लगता है कि अब्दु रोज़िक का खतरों के खिलाड़ी 13 से जुड़ना शो के लिए फायदेमंद रहेगा इसलिए उन्होंने एक या दो हफ्ते के लिए शो का हिस्सा बनने के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था और जब अब्दु ने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया तो वे खुश थे." अब्दु शो में किस हैसियत से हिस्सा लेते हैं, यह देखने के लिए ऑडियंस एक्साइटेड हैं. साथ ही, शिव भी अपने भाई अब्दु से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


डेजी शाह का टीवी डेब्यू
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह पहली बार किसी टीवी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. डेज़ी ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में पहले कभी न देखे गए अवतार में नज़र आएंगी और फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं. खबरों की मानें तो रोहित शेट्टी के स्टंट-बेस्ट शो में सबसे अधिक फीस पाने वाली कंटेस्टेंट भी डेजी शाह ही हैं. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, डेजी शाह एक एपिसोड के लिए 15 लाख रुपए की भारी भरकम फीस ले रही हैं.


अफ्रीका के जंगलों में शूटिंग
इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को खास बनाने के लिए मेकर्स ने काफी मगजमारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, शो के कंटेस्टेंट्स शुरुआती दिनों में साउथ अफ्रीका के एक जंगल में शूटिंग करते नजर आएंगे. खतरों के खिलाड़ी के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कंटेस्टेंट्स को सीधे पांच दिनों के लिए जंगल में ले जाया जाएगा और दर्शक यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि आगे क्या होने वाला है.


सीजन 13’ की ट्रॉफी के लिए ये कंटेस्टेंट करगें खतरों का सामना
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट में डेजी शाह, अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, साउंडस मुफकीर, न्यारा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा और डिनो जेम्स शामिल हैं. ये सभी सीजन 13 की ट्रॉफी के लिए खतरों का सामना करेंगे.


ये भी पढ़ें: -BB OTT 2: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की क्या होगी थीम, कैसा होगा इस बार सेट? जानिए सब कुछ