क्या Shiv Thakare डेजी शाह को कर रहे हैं डेट? KKK13 फेम ने किया रिएक्ट, बोले- 'लोगों को कुछ-कुछ होता है ज्यादा पसंद है'
Shiv Thakare: बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे ने हाल ही में फैसल शेख के चैट शो के दौरान डेजी शाह को डेट करने के रुमर्स पर बात की. उन्होंने कहा कि लोगों को कुछ-कुछ होता है ज्यादा पसंद है,
![क्या Shiv Thakare डेजी शाह को कर रहे हैं डेट? KKK13 फेम ने किया रिएक्ट, बोले- 'लोगों को कुछ-कुछ होता है ज्यादा पसंद है' Khatron Ke Khiladi 13 fame Shiv Thakare Reacted on dating Daisy Shah said People like Kuch kuch Hota Hai more क्या Shiv Thakare डेजी शाह को कर रहे हैं डेट? KKK13 फेम ने किया रिएक्ट, बोले- 'लोगों को कुछ-कुछ होता है ज्यादा पसंद है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/4415aaffa49a86a691c3ce5697e57b081694483438425209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Thakare On Daisy Shah: मिस्टर फैसू के नाम से फेमस फैसल शेख ने हाल ही अपना टॉक शो लॉन्च किया था. खतरों के खिलाड़ी 12 फेम स्टार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े लेवल पर फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है. दिलचस्प कंटेंट बनाने से लेकर ‘झलक दिखला जा 10’ पर अपने डांसिंग स्किल से इम्प्रेस करने तक फैसू ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और लगातार फैंस को अपने टैलेंट से प्रभावित किया है. अब, उन्होंने अपना चैट शो शुरू कर एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है. फैसू के चैट शो में में पहले जन्नत जुबैर शामिल हुई थी और अब बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे शामिल हुए हैं. फैसू के साथ एक इंटरव्यू में, शिव ने अपनी लाइफ, डेटिंग और प्रोफेशनल कमिटमेंट के बारे में बात की.
डेज़ी शाह के साथ डेटिंग रुमर्स पर शिव ठाकरे ने किया रिएक्ट
चैट शो के दौरान फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू ने शिव ठाकरे को डेजी शाह का नाम लेकर चिढ़ाया और कहा, "शिव ठाकरे की हर सुबह डेजी होती है." इस पर रिएक्ट करते हुए, शिव ने कहा, "नहीं यार, ना सुबह होती है, ना रात होती है ना दोपहर होती है." उन्होंने आगे बताया, "मेरा डिनो (डिनो जेम्स) के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है." एक फिल्म का उदाहरण देते हुए शिव ने कहा, "लेकिन आजकल लोगों को ब्रदर फिल्म पसंद नहीं है, लोग कुछ कुछ होता है को ज्यादा पसंद करते हैं.आप ब्रदर और कुछ कुछ होता है रिलीज करें लेकिन लोगों को कुछ कुछ होता पसंद आएगा."
लोगों को ‘कुछ कुछ होता है’ ज्यादा पसंद है
बिग बॉस 16 फेम ने आगे कहा, "एक दिन पहले, कलर्स टीम ने हमें बुलाया था और शीज़ान (शीज़ान खान) नहीं आए थे. तीन लोग थे लेकिन केवल हमारा वीडियो (शिव और डेज़ी) कैप्चर किया गया था. उन्होंने वीडियो को स्लो स्पीड से चलाया और एक गाना और एक हार्ट जोड़ दिया. अगर मैं दर्शक होता, तो मुझे भी लगता कि कुछ चल रहा है. लेकिन मैंने सोचा कि यह ठीक है, इसमें दर्शकों की भी गलती नहीं है, वैसे भी फिल्में चलती रहती हैं."
बता दें कि शिव ठाकरे और डेज़ी शाह के डेटिंग रुमर्स तब शुरू हुए जब वे साउथ अफ्रीका के केप टाउन में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग कर रहे थे. उनके सोशल मीडिया पोस्ट और एक साथ देखे जाने से उनके एक साथ होने की अटकलें और भी तेज हो गई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)