Shiv Thakare Relationship: फिल्म 'जय हो' में एक्ट्रेस डेजी शाह ने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में एक्ट्रेस सलमान खान के अपोजिट नजर आई थी. हालांकि डेजी शाह ने जब से  'खतरों के खिलाड़ी 13' में हिस्सा लिया है, तब से उनकी शिव ठाकरे के साथ डेटिंग की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं. जबकि दोनों ने बार-बार बताया है कि वे सिर्फ 'अच्छे दोस्त' हैं. 


शिव ठाकरे संग शादी करेंगी डेजी शाह?


हाल ही में डेजी शाह ने शिव के साथ अपने रोमांटिक रिश्ते की अफवाहों के बारे में बात की और खुलासा किया कि वे शादी नहीं कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वे अक्सर एक-दूसरे से एडवाइज लेते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे दोनों किसी रिश्ते में हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'ये पहली बार है जब कोई अफवाह शादी तक पहुंच गई है. शिव और मेरे बीच कुछ भी नहीं है. हम सच में अच्छे दोस्त हैं.'






इसी तरह जब मैं शिव से मिली, तो उन्होंने रियलिटी इंडस्ट्री में बहुत कुछ किया था, लेकिन जब फिल्मों की बात आती है, तो उन्हें भी एडवाइज की जरूरत होती है. कभी-कभी, जब मैं कोई रियलिटी शो देख रही होती हूं, तो मैं शिव से सलाह लेती हूं और कभी-कभी जब बात फिल्मों की होती है, तो शिव मुझसे सलाह लेते हैं क्योंकि मुझे इसके बारे में कुछ अनुभव है. हमारे रिश्ते के अलग होने का कारण ये है कि हम एक-दूसरे से खूब बातें करते हैं.' 


अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी


शादी की अफवाह को नकारते हुए डेजी शाह ने कहा- 'जब आप चीजें ज्यादा शेयर करना शुरू करते हैं, तो लोग इसे ऐसे समझने लगते हैं जैसे आप किसी रिश्ते में हैं.' बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब डेजी शाह ने शिव ठाकरे के साथ अपनी डेटिंग की खबरों को खारिज किया है.


पिछले साल भी एक्ट्रेस ने शिव के साथ लिंकअप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि 'ऐसी बातों से उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ये सिर्फ इतना है कि हम चीजों को अपने तरीके से निपटाने की कोशिश करते हैं.'


यह भी पढ़ें:  'गुम है किसी के प्यार में' आएगा 6 साल का लीप! जानें शक्ति अरोड़ा कब करेंगे आखिरी एपिसोड शूट?